Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Mar, 2025 06:51 PM

उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने पति और प्रेमी के साथ शराब पी, जिसके बाद प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर दी। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने पति और प्रेमी के साथ शराब पी, जिसके बाद प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर दी। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। झांसी के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में रहने वाली संगीता अपने पति रविंद्र अहिरवार और प्रेमी रोहित वाल्मीकि के साथ घर में बैठी हुई थी। इसी दौरान तीनों ने मिलकर शराब पी। नशे में धुत्त होने के बाद रोहित संगीता और उसके पति के साथ उनके बेडरूम में चला गया। देर रात कमरे से महिला के कराहने की आवाजें आने लगीं। यह सुनकर संगीता की 12 साल की बेटी दरवाजे तक पहुंची, लेकिन कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। घबराई बेटी ने पड़ोसियों को बुलाया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। संगीता का शव बिस्तर पर पड़ा था, पास में ही रोहित सोया हुआ था। वहीं, उसका पति रविंद्र सोफे पर नशे में बेसुध पड़ा हुआ था। पुलिस ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पुलिस जांच में पता चला कि संगीता की हत्या उसके प्रेमी रोहित वाल्मीकि ने की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला के शरीर पर 9 गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस को कमरे से शराब की 4 बोतलें भी बरामद हुई हैं। मृतका की 12 वर्षीय बेटी ने बताया, "रोहित अंकल ने मम्मी-पापा को शराब पिलाई थी। फिर दोनों को कमरे में ले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद मम्मी की चीखने की आवाज आई, लेकिन रोहित अंकल ने मुझे अंदर नहीं आने दिया। मैंने पड़ोसी आंटी को बताया, जिन्होंने पुलिस को बुलाया। जब दरवाजा खुला तो मेरी मां बिस्तर पर मृत पड़ी थी और रोहित अंकल वहीं सोया हुआ था। पापा सोफे पर थे और उन्हें कुछ होश ही नहीं था।"
संगीता के चरित्र को लेकर उठे सवाल
संगीता की सास गिरजा देवी ने बताया कि उनकी बहू शराब की आदी थी। वह अपने पति रविंद्र के साथ रोज शराब पीती थी और रोहित के साथ घूमने जाया करती थी। उन्होंने बताया कि जब संगीता की वजह से घर में झगड़े बढ़ने लगे तो वह अपने छोटे बेटे को लेकर गांव चली गईं। संगीता हर महीने अपने ससुर की पेंशन से 5000 रुपये ले जाती थी।
हत्या के पीछे की असली वजह क्या?
पुलिस के मुताबिक, हत्या के पीछे की असली वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि शराब के नशे में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ होगा, जिसके बाद रोहित ने संगीता की हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने रोहित वाल्मीकि और रविंद्र अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। यह मामला झांसी में चर्चा का विषय बन गया है और लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।