Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Feb, 2025 02:29 PM
![woman fell in love with loan recovery agent left her husband and got married](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_28_590571466loanrecovery-ll.jpg)
बिहार के जमुई जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। लोन वसूलने आए एक बैंक कर्मचारी से महिला को प्यार हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ा कि महिला पति को छोड़कर उस बैंक कर्मचारी के साथ भाग गई और फिर मंदिर में शादी कर ली।
नेशनल डेस्क. बिहार के जमुई जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। लोन वसूलने आए एक बैंक कर्मचारी से महिला को प्यार हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ा कि महिला पति को छोड़कर उस बैंक कर्मचारी के साथ भाग गई और फिर मंदिर में शादी कर ली।
मंदिर में रचाई शादी
महिला और बैंक कर्मी ने त्रिपुरारी घाट के भूतनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की। शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर चर्चा कर रहे हैं। शादी देखने के लिए मंदिर में भीड़ भी जमा हो गई थी।
कैसे हुई प्रेम कहानी की शुरुआत?
पवन कुमार नाम का युवक चकाई स्थित एक फाइनेंस बैंक में काम करता है। वह लोन वसूलने के लिए अलग-अलग गांवों में जाता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात सोनो थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव की इंदिरा कुमारी से हुई, जो लोन लेने के लिए उससे मिली थी। लोन रिकवरी के सिलसिले में पवन का इंदिरा के घर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान दोनों में बातचीत बढ़ी और मोबाइल पर बातें होने लगीं। कुछ ही महीनों में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
पति को छोड़कर प्रेमी संग भागी
इंदिरा कुमारी की शादी 2 साल पहले हुई थी, लेकिन उसका पति शराब पीकर उसे मारता-पीटता और प्रताड़ित करता था। इन सबसे परेशान होकर इंदिरा ने पति को छोड़ने और पवन से शादी करने का फैसला किया। इसके बाद इंदिरा घर से भाग गई और पवन कुमार के साथ मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद इंदिरा ने कहा कि अब वह पवन के साथ ही जीवन बिताएगी।
परिवार से मिल रही धमकियां
इंदिरा कुमारी का आरोप है कि उसके परिवार वाले उसे और पवन को धमकियां दे रहे हैं। उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है। इस अनोखी शादी का वीडियो वायरल होने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई इसे फिल्मी लव स्टोरी बता रहा है, तो कोई इसे जबरदस्त ट्विस्ट कह रहा है।