Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Aug, 2024 04:22 PM
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और पुरुष के बीच जमकर मारपीट हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोग बिना कोई हस्तक्षेप किए पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशबीन बने खड़े हैं।
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और पुरुष के बीच जमकर मारपीट हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वहां मौजूद लोग बिना कोई हस्तक्षेप किए पुलिसकर्मी सिर्फ तमाशबीन बने खड़े हैं। यह घटना उन्नाव के आदर्श नगर स्थित शिवांशी रेस्टोरेंट के पास की बताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि लड़ाई करने वाले ये लोग पति-पत्नी हैं। उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
जानकारी के अनुसार, उन्नाव की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर में एक महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इस पर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने गुस्से में आकर नाले में छलांग लगा दी। पति ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई, और दोनों सड़क पर ही एक-दूसरे से कुश्ती करने लगे।
राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन विवाद को रोकने की बजाय, वे मूकदर्शक बने रहे।