'RCB इस बार नहीं जीती तो मैं अपने पति को...' महिला ने किया हैरान करने वाला ऐलान, सामने आया वीडियो

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 28 Mar, 2025 05:49 PM

woman made a surprising announcement

आईपीएल 2025 का 18वां सीजन शुरू हो चुका है और हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैंस अपनी पसंदीदा टीम को चैंपियन बनते देखने के लिए उत्सुक हैं। हर टीम के समर्थकों की अपनी उम्मीदें हैं लेकिन इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की एक जबरा फैन का बयान सोशल...

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन शुरू हो चुका है और हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैंस अपनी पसंदीदा टीम को चैंपियन बनते देखने के लिए उत्सुक हैं। हर टीम के समर्थकों की अपनी उम्मीदें हैं लेकिन इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की एक जबरा फैन का बयान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस महिला ने यह दावा किया है कि अगर इस बार RCB ने आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती तो वह अपने पति को तलाक दे देगी।

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर किया बड़ा दावा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "आज आईपीएल सीजन 18 का पहला मैच है और मैं अभी से यह भविष्यवाणी करती हूं कि इस साल RCB ही ट्रॉफी जीतेगी। अगर RCB इस बार नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी। यह कोई मजाक नहीं है, यह वीडियो सेव करके रख लीजिए और फाइनल के बाद देखना।" महिला का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @farzifuct नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था और इसे देखते ही देखते हजारों लोगों ने शेयर कर दिया।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by farzi fact (@farzifuct)


RCB के फैंस की उम्मीदें और निराशा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल की सबसे चर्चित और लोकप्रिय टीमों में से एक है, लेकिन यह टीम आज तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। RCB के समर्थकों को हर सीजन में अपनी टीम से बड़ी उम्मीदें होती हैं लेकिन अब तक उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हुई। RCB का इतना बड़ा फैनबेस होने का एक बड़ा कारण विराट कोहली भी हैं, जो इस टीम के साथ शुरुआत से जुड़े हुए हैं।

अब तक कौन-कौन सी टीमें जीत चुकी हैं आईपीएल?

अगर आईपीएल इतिहास पर नजर डालें तो अब तक मुंबई इंडियंस (5 बार) और चेन्नई सुपर किंग्स (5 बार) सबसे ज्यादा बार चैंपियन बनी हैं। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 बार, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने 1-1 बार, डेकन चार्जर्स ने 1 बार और गुजरात टाइटंस ने भी 1 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है।

क्या इस बार RCB खत्म कर पाएगी ट्रॉफी का सूखा?

हर साल RCB के फैंस यही उम्मीद करते हैं कि उनकी टीम इस बार जरूर ट्रॉफी उठाएगी, लेकिन अब तक उनका यह सपना अधूरा ही रह गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 2025 का यह सीजन RCB के लिए भाग्यशाली साबित होगा या फिर एक बार फिर फैंस को निराशा हाथ लगेगी।

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

महिला के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं तो कुछ इसे अंधविश्वास मान रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, "RCB फैंस की दीवानगी सच में कमाल की होती है।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "RCB फैंस का धैर्य और उम्मीदें वाकई काबिले तारीफ हैं।"

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!