‘खुश रहो, शादी करो’  पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने की आत्महत्या, Video में प्रेमी से मांगी माफी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 18 Dec, 2024 08:41 AM

woman suicide banaskantha gujarat woman beauty parlor

गुजरात के बनासकांठा जिले में 27 वर्षीय राधा ठाकोर ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने कुछ वीडियो संदेश रिकॉर्ड किए, जिनमें उन्होंने अपने प्रेमी से माफी मांगी और बताया कि वह घर में हो रहे झगड़ों से तंग आ चुकी थीं। राधा, जो पालनपुर में अपनी...

नेशनल डेस्क:  गुजरात के बनासकांठा जिले में 27 वर्षीय राधा ठाकोर ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने कुछ वीडियो संदेश रिकॉर्ड किए, जिनमें उन्होंने अपने प्रेमी से माफी मांगी और बताया कि वह घर में हो रहे झगड़ों से तंग आ चुकी थीं। राधा, जो पालनपुर में अपनी बहन के साथ रहती थीं, कुछ साल पहले अपने पति से अलग हो गई थीं और एक ब्यूटी पार्लर चलाती थीं।

राधा की बहन अलका ने बताया, "मेरी बहन ब्यूटी पार्लर चलाती थी। रविवार रात वह घर लौटी, खाना खाया और सोने चली गई। अगली सुबह हमने उसे मृत पाया। जब हमने उसका फोन चेक किया तो उसमें रिकॉर्ड किए गए वीडियो मिले। हमने वे वीडियो पुलिस को सौंप दिए हैं। हमें उस व्यक्ति पर शक है, जिससे वह बात कर रही थी। हालांकि, हम उसे नहीं जानते।"

वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग में प्रेमी से माफी
पुलिस आत्महत्या की वजह और वीडियो में माफी के पीछे की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है। राधा के अंतिम कॉल में वह उस व्यक्ति से एक फोटो मांग रही थीं। परिवार के अनुसार, राधा लंबे समय से उस व्यक्ति से फोटो मांग रही थीं, लेकिन वह फोटो नहीं भेज रहा था। कॉल रिकॉर्डिंग में राधा कहती हैं, "अगर मुझे 7 बजे तक फोटो नहीं मिली, तो देखना क्या होता है।"

अपने रिकॉर्ड किए गए वीडियो में राधा ने कहा, "मुझे माफ कर देना। मैं बिना पूछे गलत कदम उठा रही हूं। दुखी मत होना, खुश रहना, अपनी जिंदगी जीना और शादी कर लेना। ऐसा मत सोचना कि मैंने आत्महत्या की है। मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। अगर तुम खुश रहोगे, तो मेरी आत्मा को शांति मिलेगी। मैं अपने काम और जीवन से परेशान हूं, इसलिए यह कदम उठा रही हूं।"

मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा के बीच घटना
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब देशभर में मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या को लेकर बहस चल रही है। हाल ही में 34 वर्षीय टेक्नीशियन अतुल सुभाष की आत्महत्या ने भी सुर्खियां बटोरी थीं। अतुल ने अपनी मौत से पहले 80 मिनट का वीडियो और 24 पन्नों का नोट छोड़ा था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार पर झूठे केस कर उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!