Breaking



mahakumb

दहेज के लिए महिला को घर से बाहर निकाला, केस दर्ज

Edited By Rahul Rana,Updated: 15 Mar, 2025 12:26 PM

woman thrown out of the house for dowry case registered

जिले भदोही में कथित तौर पर दहेज की मांग के चलते महिला को सुसराल से निकालने और तीन साल के उसके बेटे को जबरन उससे छीन लेने के मामले में भदोही पुलिस ने मामला दर्ज किया है। महिला थाने की प्रभारी सीमा सिंह ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता शमशीन रहबर (24)...

नेशनल डेस्क: जिले भदोही में कथित तौर पर दहेज की मांग के चलते महिला को सुसराल से निकालने और तीन साल के उसके बेटे को जबरन उससे छीन लेने के मामले में भदोही पुलिस ने मामला दर्ज किया है। महिला थाने की प्रभारी सीमा सिंह ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता शमशीन रहबर (24) की तहरीर पर 13 मार्च को महिला थाने में उसके पति मोहम्मद सैफ उर्फ़ गोलू, ससुर फ़िरोज़ उर्फ़ दुल्लर, सास शहनाज़ बानो, देवर शाहरुख और देवरानी मुस्कान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85, 352 और दहेज़ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि जिले के गोपीगंज निवासी सलमान खुर्शीद ने 2020 में अपनी बेटी शमशीन रहबर की शादी लेलुआपार पश्चिम शरीरा, जिला कौशांबी के सैफ उर्फ़ गोलू से की थी। शादी के बाद से ही लड़की को दहेज में पांच लाख रुपये लाने की मांग को लेकर तरह-तरह से परेशान किया जाता था। थाना प्रभारी ने कहा कि शमशीन और सैफ का तीन साल का बेटा अता अहमद है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में दहेज़ में पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने शमशीन से उसका बेटा छीन लिया और बुरी तरह मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया जिसके बाद वह गोपीगंज में अपने मायके में आ गई। सिंह ने बताया कि बेटे के साथ किसी अनहोनी की आशंका पर शमशीन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि ससुराल वालों को नोटिस भेजकर बुलाया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!