Edited By Radhika,Updated: 13 Feb, 2025 05:43 PM
![woman worried about attendance and started doing work from car](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_42_203753496workfromcar-ll.jpg)
बेंगलुरु की एक महिला ने नया ट्रेंड सेट किया है। महिला कार चलाते हुए लैपटॉप पर काम करती दिखी। इसका वीडियो सोशल मीडिया काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। वहीं महिला पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है और उसका 1,000 रुपये का चालान भी किया गया।
नेशनल डेस्क: बेंगलुरु की एक महिला ने नया ट्रेंड सेट किया है। महिला कार चलाते हुए लैपटॉप पर काम करती दिखी। इसका वीडियो सोशल मीडिया काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। वहीं महिला पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है और उसका 1,000 रुपये का चालान भी किया गया।
<
>
नॉर्थ बेंगलुरु के DCP ट्रैफिक ने एक्स पर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘काम घर से करना चाहिए न कि कार चलाते हुए।’ बताया जा रहा है कि ये घटना 10 फरवरी की बताई जा रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी महिला को उसके रिश्तेदार के घर पर ट्रैक किया। महिला वहां पर छुपी हुई थी। साथ ही उस पर केस दर्ज कर जुर्माना भी लगाया है। नॉर्थ डिवीजन की DCP ट्रैफिक, सिरी गौरी ने कहा कि हमने लोगों से अपील की है कि वे सड़कों पर सही तरीके से चलें और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/17_43_241767522viarl-.jpg)
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं-
उनकी कंपनी का नाम उजागर किया जाना चाहिए ताकि दूसरे लोग ऐसी जगह काम करने से बचें। एक अन्य यूज़र ने लिखा, भारत में एक आईटी व्यक्ति की यही स्थिति है।