Edited By rajesh kumar,Updated: 21 Nov, 2024 03:52 PM
आज के दौर में जहां लंबी वर्किंग आवर्स और वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर बहस तेज है, वहीं 24 साल के युवा इंटरप्रेन्योर स्टीवन गुओ ने एक अलग मिसाल पेश की है। गुओ ने यह साबित किया है कि सफलता सिर्फ लंबे समय तक काम करने से नहीं बल्कि स्मार्ट वर्क और सही...
नई दिल्ली: आज के दौर में जहां लंबी वर्किंग आवर्स और वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर बहस तेज है, वहीं 24 साल के युवा इंटरप्रेन्योर स्टीवन गुओ ने एक अलग मिसाल पेश की है। गुओ ने यह साबित किया है कि सफलता सिर्फ लंबे समय तक काम करने से नहीं बल्कि स्मार्ट वर्क और सही रणनीतियों से भी हासिल की जा सकती है।
30 घंटे काम और करोड़ों की कमाई
गुओ हर हफ्ते सिर्फ 30 घंटे काम करते हैं और इसके बावजूद उनकी सालाना कमाई 2.54 लाख डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपए) से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि अमेरिका की भागदौड़ भरी जिंदगी को छोड़कर वह इंडोनेशिया के खूबसूरत बाली में बस गए हैं। बाली की शांत और प्रेरणादायक जिंदगी ने उन्हें वर्क-लाइफ बैलेंस के महत्व को समझाया।
कैसा है गुओ का दिनचर्या?
गुओ ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह सुबह अपने बिजनेस पर काम करते हैं और दोपहर में सर्फिंग का आनंद लेते हैं। इसके बाद का समय नई चीजों को एक्सप्लोर करने और बाली के कल्चर को एन्जॉय करने में बिताते हैं। उनका मानना है कि यह संतुलित जीवनशैली उनके काम और व्यक्तिगत जिंदगी को बेहतर बनाती है।
12 साल की उम्र में शुरू किया था बिजनेस
गुओ ने 12 साल की उम्र में अपना पहला बिजनेस शुरू किया। वह पेशेवर वीडियो गेम प्लेयर थे और कुछ ही महीनों में 10,000 डॉलर (करीब 8 लाख रुपए) कमा लिए। हालांकि, जब उन्होंने गेम डेवलपमेंट कंपनी शुरू की तो असफल रहे और सारा पैसा डूब गया। इस नाकामी से उन्होंने सीखा कि मार्केटिंग कितना महत्वपूर्ण है।
स्मार्ट वर्क के साथ बिजनेस बढ़ाया
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से बिजनेस इकोनॉमिक्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नौकरी के बजाय बिजनेस को चुना। आज उनकी कंपनी अमेरिका, यूके और फिलीपींस में 19 लोगों की टीम के साथ काम कर रही है। उनके बिजनेस में मुख्य रूप से ऑनलाइन रिटेलर कंपनियां शामिल हैं, जो खजूर और लग्जरी कारों के कवर जैसे प्रोडक्ट्स बेचती हैं।
दुनिया घूमने का भी रखते हैं शौक
गुओ को घूमने का बहुत शौक है। बाली में बसने से पहले वह 15 देशों की यात्रा कर चुके हैं। उनका मानना है कि कामयाबी के लिए काम और जिंदगी के बीच सही संतुलन बनाना जरूरी है
प्रेरणा देने वाली कहानी
गुओ की कहानी दिखाती है कि ज्यादा काम करने से ज्यादा जरूरी है सही दिशा में काम करना। उनके जैसे लोग उन सभी के लिए प्रेरणा हैं, जो वर्क-लाइफ बैलेंस की तलाश में हैं।