World Cup 2025: हो गया कन्फर्म! भारत के इस शहर में खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप फाइनल

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 26 Mar, 2025 06:28 AM

world cup 2025 odi world cup final will be played in this city of india

महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है! भारत में होने जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

नेशनल डेस्क: महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है! भारत में होने जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यदविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह रोमांचक टूर्नामेंट 29 सितंबर से शुरू होगा और खिताबी भिड़ंत 26 अक्टूबर को हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है। भारत को एक बार फिर क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका मिला है। देश के पांच प्रमुख शहर – विशाखापट्टनम, रायपुर, इंदौर, तिरुवनंतपुरम और मुल्लांपुर – में इस बार महिला क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि मुल्लांपुर, तिरुवनंतपुरम और रायपुर पहली बार किसी महिला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी करेंगे।

मुल्लांपुर में पहली बार महिला वर्ल्ड कप का फाइनल

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला मुल्लांपुर में होगा। यह स्टेडियम हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मानकों पर तैयार किया गया है और इसमें दर्शकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

इंदौर और विशाखापट्टनम का अनुभव

इंदौर के नेहरू स्टेडियम में पहले दो महिला वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से एक 1997 में हुआ था। इस बार संभावना है कि इंदौर का होल्कर स्टेडियम टूर्नामेंट के कुछ मुकाबलों की मेजबानी करेगा। वहीं, विशाखापट्टनम में अब तक 6 महिला इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं।

कौन-कौन सी टीमें हैं टूर्नामेंट में शामिल?

अब तक भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। बाकी दो टीमें अप्रैल में लाहौर में होने वाले वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबलों के बाद तय होंगी। खास बात ये है कि अगर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करता है, तो टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जा सकता है। ऐसे में कुछ मैच यूएई या श्रीलंका में भी हो सकते हैं।

भारत की पिछली मेजबानियों पर एक नज़र

भारत इससे पहले तीन बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है। आखिरी बार 2016 में भारत में महिला टी-20 वर्ल्ड कप आयोजित किया गया था, लेकिन भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी। इस बार भारतीय टीम के पास घरेलू मैदान पर खेलते हुए बेहतर प्रदर्शन करने का शानदार मौका होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!