Breaking




वर्ल्ड एजुकेशन समिट और अवार्ड्स 2024 का हुआ आयोजन, मेहमानों ने बढ़ाई शोभा

Updated: 01 Aug, 2024 05:10 PM

world education summit and awards 2024 organized guests graced the occasion

प्रतिष्ठित वर्ल्ड एजुकेशन समिट और अवार्ड्स का आयोजन आज संविधान क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से गरिमा बढ़ाई।

नई दिल्ली। दिल्ली में वर्ल्ड एजुकेशन समिट और अवार्ड्स का आज संविधान क्लब ऑफ इंडिया आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से गरिमा बढ़ाई। मुख्य अतिथि,  रजीव शुक्ला, राज्यसभा सांसद और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष, के साथ साथ विशिष्ट अतिथि, राकेश  मिश्रा, गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और आरपीएल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री, सुनील शर्मा ने भी मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई।

 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संघ प्रिय भंते राहुल जी और श्री संघसोई कू भी उपस्थित थे। समिट ने विभिन्न राज्यों के 74 पुरस्कार विजेताओं की उपलब्धियों का जश्न मनाया, जिन्हें प्रतिष्ठित मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

 

यह पुरस्कार समारोह इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिफॉर्म एंड हायर एजुकेशन (आईएसआरएचई) चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया, जो कि भारत सरकार के एनआईटीआई आयोग के एनजीओ दर्पण के तहत पंजीकृत है। इस आयोजन ने ट्रस्ट की शैक्षिक उत्कृष्टता और सामाजिक सुधार के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। आईएसआरएचई के अध्यक्ष डॉ. अतुल शर्मा, सचिव मिस ऋषु गुप्ता, कोषाध्यक्ष गौरी शर्मा, और सदस्य गीत शर्मा और ओम शर्मा ने माननीय अतिथियों के साथ मंच साझा किया और समारोह की सफलता में योगदान दिया।

 

पुरस्कार विजेताओं की सूची: तरन्नुम आलम, डॉ. अनुज सिंह परिहार, मिस मेघा शर्मा, डॉ. आलोक गुप्ता, अनुराग सिंह परिहार, डॉ. राशिदुल हक, डॉ. सपना सिंह, मास्टर कबीर हितेश सुचक, प्रो. पी एल जोशी, एडवोकेट सुजाता दत्ताराम गवालकर, डॉ. राजराजेश्वरी जी, डॉ. इंद्रदीप कुमार, डॉ. छाया सिंह, डॉ. अंजू रानी, मिस्टर साईनाथ रेड्डी, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. रितु शर्मा, मिस्टर पंकज जैन, श्री कारकेन चिराम, श्रीमती त्रिप्ती गुप्ता, डॉ. राजीब कुमार दास, श्री एलोम पंगकोंग, मिस्टर अनिरुद्ध बिल्ला, मिस रोडे करचो, मिस्टर आलोक कुमार, मिस मोनिदिपा घोष, मास्टर अरिपिराला योगानंद सस्त्री, डॉ. अंकुर जौहरी, डॉ. हरिहर कृष्णन आर, डॉ. सीमा कश्यप, डॉ. बिनू सिवा सिंह एस के, डॉ. रेगीना जेप्पियार मुरली, डॉ. अब्दुल्ला खान, डॉ. आशीष मलिक, मिस्टर अनिल मलिक, श्रीमती गरिमा दहिया, श्रीमती वीणा खुल्लर, अनुराग अग्रवाल, डॉ. आकृति अग्रहरी, मिस्टर राजन गुप्ता, डॉ. श्रीमती पोन्नी एम. कॉन्सेसाओ, मिस दुर्गा चंद्र मौली, आर. उदया भारती, डॉ. आशु शर्मा, प्रो. संजय लक्ष्मीकांत नलबलवार, डॉ. अनिल कुमार, मिस्टर मुन्तिमदुगु विजय कांत, डॉ. रामकृष्ण राव मुथ्याला, मिस्टर अभिजीत राजवाडे, डॉ. मंसी व्यंकटेश घमांडे, श्री तपी गेम, मिस्टर नरेंदर चिंथमू, डॉ. पी. भार्गवी, डॉ. जी. थमैरासेल्वी।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!