Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 Mar, 2025 04:52 PM

केरल के एक किसान के पास दुनिया की सबसे छोटी बकरी है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में "दुनिया की सबसे छोटी जिंदा बकरी" के रूप में मान्यता मिली है। इस बकरी का नाम 'करुम्बी' है और इसके मालिक पीटर लेनू को पहले से ही पता था कि उसकी बकरी बहुत छोटी...
नेशनल डेस्क. केरल के एक किसान के पास दुनिया की सबसे छोटी बकरी है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में "दुनिया की सबसे छोटी जिंदा बकरी" के रूप में मान्यता मिली है। इस बकरी का नाम 'करुम्बी' है और इसके मालिक पीटर लेनू को पहले से ही पता था कि उसकी बकरी बहुत छोटी है।
करुम्बी की विशेषताएं और आकार
करुम्बी का जन्म 2021 में हुआ था और उसकी ऊंचाई 1 फुट 3 इंच है। यह बकरी कनाडाई पिग्मी प्रजाति की है, जो अपनी बौनेपन के लिए प्रसिद्ध है। इस प्रजाति की बकरियां आमतौर पर 21 इंच से ज्यादा नहीं बढ़ती हैं। पीटर लेनू ने जब सुना कि लोग करुम्बी को गिनीज बुक में दर्ज कराना चाहते हैं, तो उन्होंने इसे एक पशु चिकित्सक के पास ले जाकर उसकी ऊंचाई और सेहत की जांच करवाई, जब यह पुष्टि हो गई कि करुम्बी पूरी तरह से स्वस्थ और विकसित है, तो पीटर ने गिनीज बुक के प्रतिनिधियों से संपर्क किया।
गर्भवती बकरी के बच्चे हो सकते हैं और भी छोटे
पीटर लेनू की बकरी गर्भवती है और उम्मीद जताई जा रही है कि उसके बच्चे भी उसी तरह छोटे होंगे, जो एक नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। पीटर ने बताया कि करुम्बी बहुत मिलनसार है और वह तीन बकरों, नौ बकरियों और दस छोटे बच्चों के साथ रहती है। करुम्बी की यह सफलता केरल में एक दिलचस्प चर्चा का विषय बन चुकी है और इसके छोटे आकार ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है।