mahakumb

YEIDA की नई प्लॉट योजना: नोएडा एयरपोर्ट के पास किफायती दाम पर बनाएं सपनों का आशियाना

Edited By Parminder Kaur,Updated: 04 Feb, 2025 10:38 AM

yamuna authority plots near noida airport

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) अक्सर किफायती दाम पर प्लॉट और फ्लैट की स्कीम लेकर आता है। हाल ही में नोएडा में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने के बाद से उस इलाके में प्लॉट की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ी हुई मांग को...

नेशनल डेस्क. यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) अक्सर किफायती दाम पर प्लॉट और फ्लैट की स्कीम लेकर आता है। हाल ही में नोएडा में एयरपोर्ट का निर्माण शुरू होने के बाद से उस इलाके में प्लॉट की मांग में काफी बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ी हुई मांग को देखते हुए प्राधिकरण अब एयरपोर्ट के पास एक नई स्कीम लाने की तैयारी कर रहा है। YEIDA इस नई योजना को इसी महीने लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

कहां निकाले जाएंगे प्लॉट?

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने इस नई योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस महीने में एक नई प्लॉट योजना लॉन्च की जाएगी और ये सभी प्लॉट सेक्टर 15 सी में निकाले जाएंगे। इन प्लॉट्स की कीमत 25,900 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है।

क्या हैं योजना की खास बातें?

प्राधिकरण के पास फिलहाल लगभग 180 हेक्टेयर जमीन है, जिस पर अलग-अलग आकार के प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। पहले इस जमीन को खेती के लिए रखा गया था, लेकिन अब मास्टर प्लान 2041 में इसे आवासीय योजना में शामिल किया गया है। इसके तहत यह जमीन आवासीय विकास के लिए इस्तेमाल होगी। सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना से राज्य को लगभग ढाई हजार करोड़ रुपये तक का बिजनेस मिले।

पुरानी दरों पर मिलेगा प्लॉट

योजना का एक खास पहलू यह है कि आगामी वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण की जमीन के दाम बढ़ सकते हैं, लेकिन ये प्लॉट पुरानी दरों पर ही दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि जो लोग इस योजना का हिस्सा बनेंगे। वे बहुत ही किफायती दरों पर प्लॉट प्राप्त कर सकेंगे।

क्या है मास्टर प्लान 2041?

नोएडा मास्टर प्लान 2041 के तहत एक नया शहर बसाने की योजना बनाई गई है। इस योजना का लक्ष्य 2041 तक पूरी तरह से लागू करना है। इस परियोजना में आधुनिक महानगरीय शहरों की बेहतरीन सुविधाओं को शामिल किया जाएगा। न्यू नोएडा, दादरी और बुलंदशहर के 84 गांवों में फैला यह क्षेत्र विकास की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होगा। इसके बनने से नोएडा को गुरुग्राम जैसे शहर से भी कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!