Year Ender 2024: विमान हादसों ने छेड़ा दुखों का सिलसिला, कई मशहूर हस्तियों समेत गईं जानें

Edited By Mahima,Updated: 28 Dec, 2024 06:11 PM

year ender 2024 plane accidents started a series of miseries

2024 में दुनिया भर में कई बड़े विमान और हेलीकॉप्टर हादसों ने दुनियाभर में हड़कंप मचाया। नेपाल, ईरान, रूस, मलावी, चिली, और अफगानिस्तान में हुए इन हादसों में न केवल आम लोग, बल्कि कई प्रसिद्ध हस्तियों की जान भी गई। खराब मौसम, तकनीकी खराबी और अन्य...

नेशनल डेस्क: साल 2024 विमान हादसों के मामले में काफी दुखद और जटिल रहा। इस साल दुनिया भर में कई बड़े विमान और हेलीकॉप्टर हादसों ने लाखों लोगों को गहरे शोक में डाल दिया। इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा बैठे, जिनमें आम नागरिक, एयरलाइन स्टाफ और मशहूर हस्तियां भी शामिल थीं। यहां हम 2024 के कुछ प्रमुख विमान हादसों पर एक नज़र डालेंगे, जो इतिहास में दर्ज हो गए हैं।

PunjabKesari

नेपाल में भीषण विमान हादसा
24 जुलाई 2024 को नेपाल के काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सौर्य एयरलाइंस का एक विमान पोखरा के लिए उड़ान भरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की जान चली गई, जिनमें 17 सौर्य एयरलाइंस के कर्मचारी थे और बाकी 2 क्रू मेंबर थे। यह विमान करीब 21 साल पुराना था और इसे मरम्मत के बाद टेस्टिंग के लिए उड़ाया जा रहा था। विमान ने सुबह करीब 11 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में यह हादसे का शिकार हो गया। 

PunjabKesari

ईरान में राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश 
19 मई 2024 को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में राष्ट्रपति रईसी के साथ-साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा ईरान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के पास हुआ, जो तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर दूर था। हेलीकॉप्टर घने कोहरे और पहाड़ी इलाके में उड़ान भरते समय पायलट से नियंत्रण खो बैठा था। हालांकि, काफिले के बाकी दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंचे थे।

रूस में भीषण विमान हादसा
जनवरी 2024 में रूस के बेलगोरोद इलाके में एक विमान क्रैश हो गया, जिसमें 74 लोग मारे गए थे। इस विमान में 65 यूक्रेनी कैदी और 9 रूसी क्रू मेंबर सवार थे। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि यूक्रेन की ओर से दागी गई मिसाइल ने विमान को निशाना बनाया, जबकि यूक्रेन ने इसे रूस की साजिश बताया। यह घटना रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान घटी, और इसके बाद दोनों देशों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया।

मलावी में विमान हादसा
जून 2024 में मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस चिलिमा और उनके 9 सहयोगी एक विमान हादसे का शिकार हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उनका विमान खराब मौसम के कारण लापता हो गया। विमान को वापस लौटने का निर्देश दिया गया था, लेकिन खराब दृश्यता और मौसम के कारण वह वापस नहीं लौट सका और दुर्घटना का शिकार हो गया। विमान का मलबा एक दिन बाद देश के उत्तरी हिस्से में पहाड़ी इलाके में मिला। इस हादसे की पुष्टि मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने की।

PunjabKesari

हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर का विमान हादसा  
6 जनवरी 2024 को कैरेबियाई द्वीप के पास एक विमान दुर्घटना में हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर, उनकी दो बेटियों और पायलट की मौत हो गई थी। यह हादसा ग्रेनाडाइन्स के एक छोटे से द्वीप पेटिट नेविस के पास हुआ था। उड़ान के कुछ ही समय बाद विमान में तकनीकी समस्या आई और यह समुद्र में गिर गया। हादसे में सभी लोग मारे गए, जिसमें अभिनेता और उनकी परिवारिक सदस्य भी शामिल थे।

PunjabKesari

चिली के पूर्व राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश  
चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा का हेलीकॉप्टर इस साल एक दुर्घटना का शिकार हुआ था। यह हादसा चिली के दक्षिणी हिस्से में हुआ था। हेलीकॉप्टर में चार लोग सवार थे, जिनमें से 3 लोग तो बच गए, लेकिन सेबेस्टियन पिनेरा की मौत हो गई। यह हादसा चिली में बड़े हादसों में शामिल हुआ और पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई।

अफगानिस्तान में विमान दुर्घटना  
21 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस बिजनेस जेट में सात रूसी नागरिक सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। यह विमान मोरक्को की एक एयरलाइन का था और इसके इंजन में आई खराबी के कारण यह हादसा हुआ था। हादसे में चालक दल के सदस्य और यात्री भी मारे गए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!