Year Ender 2024: कहीं 74 तो कहीं 16 लोगों ने गंवाई जान, कईयों के उजड़ गए परिवार, ये रहे 2024 में हुए बड़े विमान हादसे

Edited By Parveen Kumar,Updated: 22 Dec, 2024 09:30 PM

year ender 2024 somewhere 74 and somewhere 16 people lost their lives

साल 2024 ने दुनिया को कई बड़े और दर्दनाक विमान हादसों का सामना कराया। इन हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा बैठे।

नेशनल डेस्क : साल 2024 ने दुनिया को कई बड़े और दर्दनाक विमान हादसों का सामना कराया। इन हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा बैठे। आइए, एक नजर डालते हैं इस साल हुए कुछ प्रमुख विमान दुर्घटनाओं पर:

नेपाल में भीषण विमान हादसा

24 जुलाई 2024 को नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ा सौर्य एयरलाइंस का विमान पोखरा जा रहा था। उड़ान के कुछ ही देर बाद यह विमान क्रैश हो गया, जिसमें 18 लोग मारे गए। इनमें से 17 लोग एयरलाइंस के कर्मचारी थे और बाकी दो क्रू मेंबर थे। विमान 21 साल पुराना था और मरम्मत के बाद टेस्टिंग के लिए उड़ाया जा रहा था।

ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश

19 मई 2024 को ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में राष्ट्रपति और विदेश मंत्री समेत 9 लोग मारे गए। हेलीकॉप्टर घने कोहरे में पहाड़ी इलाके से गुजरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

PunjabKesari

रूस में विमान हादसा

जनवरी 2024 में रूस के बेलगोरोद इलाके में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में 74 लोग मारे गए, जिनमें 65 यूक्रेनी कैदी और 9 रूसी क्रू मेंबर थे। रूस ने इसे मिसाइल हमले का नतीजा बताया, जबकि यूक्रेन ने इसे रूस की साजिश बताया।

मलावी में विमान हादसा

जून 2024 में मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा और 9 अन्य लोगों की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई। यह विमान लापता होने के बाद एक पहाड़ी इलाके में मलबे के रूप में मिला था। विमान खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

PunjabKesari

हॉलीवुड अभिनेता की विमान दुर्घटना में मौत

6 जनवरी 2024 को एक विमान दुर्घटना में हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर, उनकी दो बेटियाँ और पायलट की मौत हो गई। यह विमान कैरेबियाई द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान समंदर में गिर गया था।

चिली के पूर्व राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश

2024 में चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई। हेलीकॉप्टर में 4 लोग सवार थे, जिनमें से 3 बच गए, जबकि पूर्व राष्ट्रपति की जान चली गई।

अफगानिस्तान में विमान दुर्घटना

21 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत में एक बिजनेस जेट दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस हादसे में 7 रूसी नागरिकों की मौत हो गई। विमान मोरक्को की एक कंपनी का था और यह इंजन की खराबी के कारण क्रैश हुआ था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!