mahakumb

UP 69000 भर्ती प्रक्रिया पर Yogi सरकार का मंथन शुरू, शिक्षा विभाग की बैठक कल

Edited By Yaspal,Updated: 17 Aug, 2024 07:56 PM

yogi government begins deliberation on up 69000 recruitment process

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने शुक्रवार को 69000 शिक्षक भर्ती मेरिट लिस्ट को रद्द कर दिया है। इससे उत्तर प्रदेश सरकार को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने योगी सरकार को 69000 सहायक टीचर भर्ती की मेरिट लिस्ट को तीन महीने में नए सिरे से तैयार कर जारी...

लखनऊः इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने शुक्रवार को 69000 शिक्षक भर्ती मेरिट लिस्ट को रद्द कर दिया है। इससे उत्तर प्रदेश सरकार को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने योगी सरकार को 69000 सहायक टीचर भर्ती की मेरिट लिस्ट को तीन महीने में नए सिरे से तैयार कर जारी करने का आदेश दिया है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद योगी सकार भी एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल यानी रविवार को शिक्षा विभाग की बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर बैठक में चर्चा होगी। इस दौरान शिक्षा मंत्री समेत विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद विपक्ष हमलावर है। राहुल गांधी समेत अखिलेश यादव ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पिछड़े और दलित वर्ग के असफल अभ्यर्थियों ने फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई मेरिट लिस्ट में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन हो जाएगा।

शिक्षक अभ्यर्थियों की मुख्यमंत्री योगी सुनेंगे गुहार?
अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए आदेश पर अमल करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को अब कानूनी पेचीदगियों में उलझाने नहीं जाए। मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने के बजाय हाईकोर्ट की तरफ से आए फैसले पर सरकार अमल करे। अभ्यर्थियों ने शिक्षक दिवस से पहले चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराने की मांग की।

हाईकोर्ट के फैसले पर UP की सियासत में उबाल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत राहुल गांधी ने भी हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी। अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षक भर्ती भी आखिरकार भाजपाई घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार की शिकार साबित हुई। उन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर अभ्यर्थियों की लड़ाई को समर्थन देने की घोषणा की। राहुल गांधी ने भी कहा कि सहायक शिक्षकों की भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आरक्षण व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाली बीजेपी सरकार की साजिशों को करारा जवाब है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!