Edited By Pardeep,Updated: 09 Aug, 2024 06:23 AM
पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ समेत देश के कई नेताओं ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है।
नई दिल्लीः पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ समेत देश के कई नेताओं ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। सीएम योगी ने अपने बधाई संदेश में सीएम योगी ने कहा- नीरज चोपड़ा जी आपका हार्दिक अभिनंदन! 140 करोड़ भारत वासियों को आप पर गर्व है।
नीरज चोपड़ा ने देश का गौरव बढ़ाया
वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करके नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल की बधाई दी।
उन्होंने लिखा कि अभूतपूर्व नीरज चोपड़ा, आपने एक बार फिर देश का गौरव बढ़ाया है।शाबाश चैंपियन! पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई। आपने भारतीय खेलों के इतिहास में एक गौरवशाली प्रसंग लिख कर तिरंगे का सम्मान बढ़ाया है।पूरा देश आपके पराक्रम से खुद गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
स्मृति ईरानी ने नीरज को दी बधाई
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भारत के लिए एक और ऐतिहासिक थ्रो! बधाई हो नीरज_चोपड़ा. ओलंपिक में आपकी शानदार उपलब्धि, जो आपकी उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करता है। आप हमें अविश्वसनीय रूप से गौरवान्वित करते हैं!
भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक अपने नाम किया। नीरज का इस सत्र का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसी के साथ नीरज आजादी के बाद एथलेटिक्स में दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं।