Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Mar, 2025 03:50 PM

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के लिए एक अहम सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिसके तहत कर्मचारी अपनी प्रोविडेंट फंड (PF) राशि का आंशिक निकासी कर सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर इमरजेंसी या विशेष अवसरों पर काम आती है जैसे इलाज, शादी, घर...
नेशनल डेस्क: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के लिए एक अहम सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिसके तहत कर्मचारी अपनी प्रोविडेंट फंड (PF) राशि का आंशिक निकासी कर सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर इमरजेंसी या विशेष अवसरों पर काम आती है जैसे इलाज, शादी, घर बनवाने या बच्चों की पढ़ाई के लिए। EPFO द्वारा दी जाने वाली यह सुविधा कर्मचारियों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने PF फंड से पैसे निकालने की अनुमति देती है।
EPFO की सुविधा
जब आप EPFO के तहत अपना प्रोविडेंट फंड खाते खोलते हैं, तो आपको एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) दिया जाता है, जो 12 अंकों का होता है। यह नंबर आपके EPFO खाते से जुड़ा होता है और इसके जरिए आप अपने खाते से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्या-क्या कारणों से निकाल सकते हैं पैसे?
- इलाज के लिए: अगर आपको इमरजेंसी इलाज करवाना हो तो आप PF फंड से पैसे निकाल सकते हैं।
- शादी के लिए: अगर आपकी शादी हो रही है, तो भी PF से पैसे निकालने की सुविधा है।
- घर खरीदने या मरम्मत के लिए: घर खरीदने या मरम्मत करने के लिए भी आप PF फंड से पैसे निकाल सकते हैं।
- बच्चों की पढ़ाई के लिए: बच्चों की पढ़ाई के लिए भी PF से पैसे निकाल सकते हैं।
कैसे करें PF फंड का Online Withdrawal?
- EPFO पोर्टल के माध्यम से सबसे पहले EPFO पोर्टल (https://www.epfindia.gov.in/) या UMANG ऐप पर जाएं।
- UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- "ऑनलाइन सर्विसेज" पर क्लिक करें और "क्लेम" सेक्शन का चयन करें।
- अपना बैंक अकाउंट वेरीफाई करें और "Proceed for online claim" पर क्लिक करें।
- अब PF एडवांस फॉर्म 19 का चयन करें और जरूरी जानकारी भरें।
- बैंक अकाउंट की चेक या पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
-आधार से वेरीफाई कर अपना कंसेंट दें और "सबमिट" करें।
ऐसे निकालें Umang App से पैसे
- Umang ऐप पर आधार नंबर या मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
- "EPFO" सर्विस का चयन करें।
- आधार नंबर या मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
- OTP दर्ज करें और "PF Withdrawal" ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सभी जरूरी विवरण भरें और फिर OTP डालकर सबमिट करें।
कितने दिनों में मिलेगा पैसा?
PF फंड से पैसे निकालने की रिक्वेस्ट देने के बाद करीब 7 से 10 वर्किंग दिनों में आपके बैंक अकाउंट में पैसा आ जाता है। अगर निर्धारित समय में पैसे नहीं आते, तो आप EPFO की हेल्पलाइन नंबर 1800-180-1425 पर संपर्क कर सकते हैं।