Edited By Rahul Rana,Updated: 30 Oct, 2024 01:04 PM
दिल्ली के इलाकों में जमा कूड़े को लेकर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 'आप' सरकार पर तंज कसा है।
नेशनल डेस्क। दिल्ली के इलाकों में जमा कूड़े को लेकर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 'आप' सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लिया है। आज सुबह उन्होंने पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी विधानसभा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और मेयर शैली ओबेरॉय को हमला बोला।
इस मौके पर उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'दिल्ली के जनकपुरी इलाके का औचक निरीक्षण किया। क्या बुरा हाल करके रखा है? लाखों लोग यहां ऐसी गंदगी में रहने को मजबूर हैं। कूड़ा सड़कों तक आ गया है, सांस लेना मुश्किल, लंबे ट्रैफिक जाम लगे हैं। वहीं केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा, 'खुद को राजा समझते हो, अपनी तुलना श्रीकृष्ण से करते हो, आपके राज में गौमाता किस हाल में सड़कों पर कूड़ा खा रही है, कभी अपने महल से बाहर निकलकर तो झांको।
मेयर पर भी भड़कीं स्वाति मालीवाल
साथ ही दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय को X पर टैग करते हुए स्वाति ने लिखा कि समझ लें, ये कूड़ा साफ करवाओ वरना इससे ज्यादा कूड़ा आपके घर के सामने फेंकने आएंगे। पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. 1:28 मिनट के वीडियो में उन्होंने जनकपुरी स्थित पंखा रोड पर पड़ी गंदगी को दिखाया है। वीडियो में वह बोल रही हैं, 'दिल्ली को पेरिस बनाने चले थे, कूड़ा घर बना दिया है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की मेयर को फोन लगाया परंतु उनका फोन स्विच ऑफ आया।
बीते दिन विधायक को भी लगाई थी फटकार
बता दें कि गत 28 अक्टूबर को स्वाति मालीवाल ने किराड़ी विधानसभा इलाके का औचक निरीक्षण किया था, जहां जनता ने उन्हें टूटी सड़कें, कूड़ा-गंदगी और ओवरफ्लो होते सीवर की बदहाली दिखाई थी। इसके बाद उनका गुस्सा फूटा और उन्होंने विधायक ऋतुराज को फोन करके फटकार भी लगाई थी। इतना ही नहीं इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी को चेतावनी देखते हुए कहा था कि अगर हाल नहीं सुधरा तो वह सीएम आवास के बाहर सीवर का गंदा पानी फेंकेंगी।