Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Jan, 2025 12:27 PM
अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और आपके पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) नहीं है तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा जा सकता है। आइए जानते हैं कि बिना RC के गाड़ी चलाने पर...
नेशनल डेस्क। अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और आपके पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) नहीं है तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा जा सकता है। आइए जानते हैं कि बिना RC के गाड़ी चलाने पर आपको कितने रुपये का चालान भरना पड़ सकता है और इसे कैसे बचाया जा सकता है।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना
अगर आप गाड़ी चलाते वक्त RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) साथ नहीं रखते हैं तो पुलिस आपका चालान मोटर व्हीकल एक्ट के सेक्शन 39/192 के तहत काट सकती है। दिल्ली में इस गलती के लिए पहली बार में 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। अगर आप दूसरी बार यह गलती करते हैं तो जुर्माना दोगुना हो जाता है और आपको 10,000 रुपये तक का चालान भरना पड़ सकता है।
RC Challan से कैसे बचें?
अगर आप ड्राइविंग करते वक्त RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) भूल जाते हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। आप एक स्मार्ट तरीका अपना सकते हैं जिससे बिना फिजिकल डॉक्यूमेंट के भी आप पुलिस चेकिंग से बच सकते हैं। इसके लिए आपको DigiLocker ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
DigiLocker ऐप का उपयोग
DigiLocker एक सरकारी ऐप है जिसमें आप अपने सभी जरूरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio का नया धमाकेदार ऑफर: 31 जनवरी तक मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, चुने ये 3 शानदार Plans
इस ऐप में दस्तावेज अपलोड करने के बाद यदि आपको पुलिस चेकिंग में रोका जाता है तो आप अपने मोबाइल फोन पर डॉक्यूमेंट्स की कॉपी दिखा सकते हैं। DigiLocker एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है जिससे आपके सभी दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं और आपको परेशानी नहीं होती।