Edited By rajesh kumar,Updated: 06 Feb, 2025 06:55 PM
![you not able transfer money via upi hdfc bank gave information](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_52_554858851upihdfc-ll.jpg)
एचडीएफसी बैंक ने बताया कि 8 फरवरी 2025 को रात 12:00 AM से लेकर 3:00 AM तक यूपीआई सेवाएं काम नहीं करेंगी। मतलब, 7 फरवरी को रात 12 बजे से लेकर 8 फरवरी की सुबह 3 बजे तक यूपीआई और बैंकिंग सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।
नई दिल्ली: आजकल यूपीआई का इस्तेमाल हर जगह हो रहा है। चाहे वो किराने की दुकान हो, चाय की कटिंग हो, मॉल से शॉपिंग करनी हो या फिर बैंक ट्रांजैक्शन। यूपीआई ने बैंकिंग के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है। अब एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को एक सूचना दी है कि बैंक की यूपीआई सेवाएं 8 फरवरी, 2025 को कुछ समय के लिए बंद रहेंगी। इस दौरान बैंक के सिस्टम में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा, जिसके कारण यूपीआई ट्रांजेक्शन और अन्य बैंक सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
कब बंद रहेंगी यूपीआई सेवाएं?
एचडीएफसी बैंक ने बताया कि 8 फरवरी 2025 को रात 12:00 AM से लेकर 3:00 AM तक यूपीआई सेवाएं काम नहीं करेंगी। मतलब, 7 फरवरी को रात 12 बजे से लेकर 8 फरवरी की सुबह 3 बजे तक यूपीआई और बैंकिंग सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। खासकर जो लोग रात के समय यात्रा कर रहे हैं, उन्हें इन सेवाओं के अस्थायी बंद होने का ध्यान रखना चाहिए। वे उस समय के लिए कुछ नकदी रख सकते हैं या अन्य बैंक अकाउंट से यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कौन सी सेवाएं होंगी प्रभावित?
इसमें एचडीएफसी बैंक के कई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, जैसे:
- एचडीएफसी बैंक का चालू और बचत खाता
- रुपे क्रेडिट कार्ड्स
- एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप और यूपीआई के लिए सपोर्टेड थर्ड पार्टी ऐप्स
- एचडीएफसी बैंक के जरिए मर्चेंट यूपीआई ट्रांजेक्शंस
सेवाएं क्यों बंद रहती हैं?
अक्सर बैंक अपनी डिजिटल सेवाओं का मेंटेनेंस करने के लिए कुछ घंटे बंद करते हैं। इसमें सिस्टम अपग्रेडेशन, अपडेट और मेंटेनेंस का काम किया जाता है। इस दौरान सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित होती हैं। आमतौर पर यह डाउनटाइम रात के समय होता है, ताकि कम से कम ग्राहक प्रभावित हों। बैंक अपने ग्राहकों को पहले से इसकी सूचना दे देता है ताकि वे इसके लिए तैयार रहें।अब ग्राहक इस बारे में जानकर पहले से तैयारी कर सकते हैं और अपनी बैंकिंग सेवाओं का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।