1 शेयर पर 4 शेयर फ्री मिलेंगे, कंपनी पहली बार बांट रही है बोनस शेयर, निवेशक गदगद, जानिए रिकॉर्ड डेट

Edited By Parveen Kumar,Updated: 25 Dec, 2024 10:32 PM

you will get 4 shares free on 1 share

गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड ने पहली बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर देगी। इसके लिए कंपनी को अपने बोर्ड से 7,94,12,676 इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी मिल गई है।

नेशनल डेस्क : गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स लिमिटेड ने पहली बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर देगी। इसके लिए कंपनी को अपने बोर्ड से 7,94,12,676 इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी मिल गई है। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है। कंपनी का शेयर 25 दिसंबर, बुधवार को बीएसई पर 4,259.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जो कि पिछले दिन के मुकाबले 0.80 प्रतिशत कम था।

मार्केट कैप और शेयर प्राइस

गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स का मार्केट कैप 8,455 करोड़ रुपये है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 4,925.80 रुपये और 52 वीक लो 3,116.10 रुपये है।

शेयर की हालिया प्रगति

गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स के शेयरों की पिछले एक हफ्ते में 10.53 प्रतिशत गिरावट आई है। एक महीने में यह 7.40 प्रतिशत गिरा है, जबकि तीन महीने में इसमें 4.07 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल अब तक यह 26.70 प्रतिशत और पिछले एक साल में 26.51 प्रतिशत ऊपर गया है। पिछले तीन वर्षों में इन शेयरों ने 32.06 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

बोनस शेयर क्या होते हैं?

बोनस शेयर उस प्रक्रिया को कहते हैं, जिसमें कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अतिरिक्त शेयर देती हैं। ये शेयर आमतौर पर उस अनुपात में दिए जाते हैं, जो पहले से शेयरधारकों के पास मौजूद शेयरों की संख्या के आधार पर तय किया जाता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!