Edited By Rohini Oberoi,Updated: 08 Feb, 2025 10:13 AM
![you will get a reward of rs 1 000 for giving information about beggars in indore](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_13_190545804mold-ll.jpg)
मध्य प्रदेश के इंदौर में भिखारियों की सूचना देने वाले लोगों को 1 हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है। यह पहल इंदौर जिला प्रशासन ने शुरू की है। इसके तहत जो भी व्यक्ति भिखारियों के बारे में सूचना देगा उसे इनाम मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य इंदौर को भिक्षा...
नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के इंदौर में भिखारियों की सूचना देने वाले लोगों को 1 हजार रुपये का इनाम दिया जा रहा है। यह पहल इंदौर जिला प्रशासन ने शुरू की है। इसके तहत जो भी व्यक्ति भिखारियों के बारे में सूचना देगा उसे इनाम मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य इंदौर को भिक्षा मुक्त बनाना है और यह पहल अब देशभर में चर्चा का विषय बन गई है।
कलेक्टर की पहल
इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए इस पहल की शुरुआत की। इसके तहत चौराहों, धार्मिक स्थलों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर भिखारियों की सूचना देने वाले लोगों को 1 हजार रुपये का इनाम मिलेगा। यह कदम इंदौर को स्वच्छ और भिक्षा मुक्त बनाने के लिए उठाया गया है जिससे पूरे देश में एक मिसाल कायम हो रही है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_12_547100679bikhari.jpg)
पहल का असर
इंदौर जिले में एक महीने के भीतर अब तक 23 लोगों को भिखारियों की सूचना देने के लिए इनाम दिया गया है। इस दौरान 100 से ज्यादा भिखारियों को पकड़ा भी गया। यह अभियान इतना प्रभावी रहा है कि हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया के माध्यम से अब अन्य राज्यों से भी कॉल्स आने लगी हैं। असम, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटका, कश्मीर, सिक्किम, गुवाहाटी, नागपुर, पुडुचेरी समेत मध्य प्रदेश के अन्य शहरों से भी भिखारियों के बारे में जानकारी देने के लिए कॉल्स आ रही हैं। 3 जनवरी से अब तक 500 से ज्यादा कॉल्स आई हैं जिनमें 150 कॉल्स अन्य राज्यों से थीं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_12_545381525beggers.jpg)
भिक्षावृत्ति पर कड़ी कार्रवाई
इंदौर प्रशासन ने भिक्षावृत्ति को खत्म करने के लिए तीसरी स्टेज की शुरुआत 2 जनवरी को की थी जो 28 फरवरी तक जारी रहेगी। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति भिखारियों को कुछ देता है या उनसे कोई सामग्री खरीदता है तो उसके खिलाफ सीधे मामला दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही भिक्षावृत्ति की सूचना देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है - 9691494951। इस नंबर पर भिखारियों के बारे में सूचना देने पर 1 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
अब तक का परिणाम
इस पहल के चलते अब तक प्रशासन ने 28 लोगों को सम्मानित किया है और उन्हें इनाम के रूप में 1 हजार रुपये दिए हैं। यह अभियान इंदौर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है और शहर में भिक्षावृत्ति को खत्म करने की दिशा में यह एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।