mahakumb

रेलवे ट्रैक पर  सेल्फी लेना पड़ा युवक को भारी, ट्रेन से कटकर हुई दर्दनाक मौत

Edited By Radhika,Updated: 06 Feb, 2025 04:02 PM

young man forced to take selfie on railway track dies after being hit by train

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। युवक ने ट्रेन के आगे सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जिंदगी गंवा दी। यह हादसा अंबरनाथ और बदलापुर रेलवे स्टेशनों के बीच एक फ्लाईओवर के नीचे हुआ।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक 24 साल के युवक की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। युवक ने ट्रेन के आगे सेल्फी लेने के चक्कर में अपनी जिंदगी गंवा दी। यह हादसा अंबरनाथ और बदलापुर रेलवे स्टेशनों के बीच एक फ्लाईओवर के नीचे हुआ। एजेंसी के मुताबिक, 24 साल का साहिर अली, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, अपने रिश्तेदारों से मिलने ठाणे के अंबरनाथ इलाके आया था। वे सभी रेलवे ट्रैक के पास गए थे, जहां उन्होंने ग्रुप फोटो ली और फिर सेल्फी लेने लगे। इस दौरान साहिर अली रेलवे ट्रैक पर खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा। तभी अचानक तेज रफ्तार से एक ट्रेन पीछे से आ रही थी।

PunjabKesari

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि साहिर अली जब सेल्फी ले रहा था, उसी काफी तेज़ स्पीड में कोयना एक्सप्रेस आ गई।  ट्रेन का हॉर्न और अन्य लोगों की चेतावनी के बावजूद साहिर खुद को संभाल नहीं सका और ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

इस घटना के बाद से प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि कोई भी रेलवे ट्रैक पर कोई भी न जाए। इसी के साथ सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए भी कहा है। प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि किसी भी हाल में रेलवे ट्रैक पर जाना और वहां फोटो खिंचवाना बहुत खतरनाक है। उन्हें इससे बचने की सलाह दी गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!