mahakumb

देश छोड़ते ही पलटी क़िस्मत बन गया 5 करोड़ का मालिक...एक ही झटके में लगी 10 लाख डाॅलर की लाॅटरी

Edited By Anu Malhotra,Updated: 21 Aug, 2024 01:02 PM

young man jalandhar new zealand lotto lottery ticket 1 million dollars

सुनहरे भविष्य और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का सपना लेकर 2 महीने पहले न्यूजीलैंड आए युवक ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी किस्मत अचानक ऐसे बदल सकती है, क्योंकि ये युवक10 लाख डाॅलर का मालिक बन गया है।

नेशनल डेस्क:  सुनहरे भविष्य और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने का सपना लेकर 2 महीने पहले न्यूजीलैंड आए युवक ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी किस्मत अचानक ऐसे बदल सकती है, क्योंकि ये युवक 10 लाख डाॅलर का मालिक बन गया है।  

गौरतलब है कि जालंधर जिले से संबंध रखने वाले इस युवक ने अपनी पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि वह पहली बार न्यूजीलैंड गया था पिछले शनिवार को लोट्टो का परिणाम आने पर उसने एक लोट्टो (लॉटरी) टिकट खरीदा था, उसने एक दिन बाद अपना टिकट चेक किया और उसके टिकट पर 6 नंबर पाए गए। और उसने लोट्टो स्टोर पर जाकर टिकट चेक कराया तो पता चला कि उसने 1 मिलियन डॉलर (लगभग 5 करोड़ भारतीय रुपये) जीत लिए हैं। पंजाब के एक साधारण मध्यम वर्गीय परिवार के इस युवा को पंजाब से भी करीबी दोस्त और दोस्त बधाई दे रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!