Edited By Rahul Rana,Updated: 18 Mar, 2025 11:31 AM

दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। नयी दिल्ली के शिव विहार इलाके में 18 वर्षीय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात हुए इस हमले के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है,...
नेशनल डेस्क: दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। नयी दिल्ली के शिव विहार इलाके में 18 वर्षीय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात हुए इस हमले के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि यह निजी दुश्मनी या झगड़े का नतीजा हो सकता है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में सोमवार रात करीब 11 बजे करावल नगर पुलिस थाने में एक पीसीआर कॉल आई।
उन्होंने कहा कि पीसीआर के जरिये सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम शिव विहार में घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है तथा आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है।