Edited By Pardeep,Updated: 02 Jan, 2025 10:21 PM
बिहार में जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम पिकअप वैन के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिकअप पर सवार लोग पिकनिक मनाने के बाद लौट रहे थे।
नेशनल डेस्कः बिहार में जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम पिकअप वैन के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिकअप पर सवार लोग पिकनिक मनाने के बाद लौट रहे थे। इस दौरान नारगंजो चिरैया पुल के समीप पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस घटना में तीन लोग मोहम्मद कुर्बान (20),मोहम्मद. किताबुल (30) और मोहम्मद तबरेज (12) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि घायलों को झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायलों को जमुई सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में एक अन्य युवक मोहम्मद अरमान (20) की भी मौत हो गई। सभी मृतक जिले के झाझा थाना क्षेत्र के शक्तिघाट इलाके के निवासी थे। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।