Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Jan, 2025 05:31 PM
हाल के दिनों में UPI का इस्तेमाल काफी बढ़ा है, लेकिन इसके साथ ही UPI से जुड़े स्कैम भी तेजी से बढ़ गए हैं। एक ऐसा नया स्कैम सामने आ रहा है जिसे "Jumped Deposit Scam" कहा जा रहा है, और यह खासतौर पर UPI यूजर्स को टारगेट कर रहा है।
नेशनल डेस्क : हाल के दिनों में UPI का इस्तेमाल काफी बढ़ा है, लेकिन इसके साथ ही UPI से जुड़े स्कैम भी तेजी से बढ़ गए हैं। एक ऐसा नया स्कैम सामने आ रहा है जिसे "Jumped Deposit Scam" कहा जा रहा है, और यह खासतौर पर UPI यूजर्स को टारगेट कर रहा है।
Jumped Deposit Scam क्या है?
इस स्कैम में, सबसे पहले धोखेबाज किसी यूजर को UPI के जरिए 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक भेजते हैं। इसके बाद, वे उसी UPI ID पर बड़े अमाउंट की निकासी रिक्वेस्ट भेज देते हैं। जब यूजर अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए पिन डालता है, तो बड़ी रकम वाली रिक्वेस्ट भी एक्सेप्ट हो जाती है और यूजर का खाता खाली हो जाता है। हाल ही में तमिलनाडु की साइबर क्राइम पुलिस ने इस स्कैम से सावधान रहने की चेतावनी दी है।
कैसे बचें इस स्कैम से?
इस स्कैम से बचने के लिए आप कुछ कदम उठा सकते हैं। अगर आपको अपने अकाउंट में अनएक्सपेक्टेड डिपॉजिट दिखे, तो सबसे पहले 15 से 30 मिनट तक इंतजार करें। ऐसा इसलिए क्योंकि निकासी रिक्वेस्ट कुछ समय बाद अपने आप कैंसल हो जाती है। अगर आप इंतजार नहीं कर सकते, तो जानबूझकर गलत पिन डालें। इसके बाद तुरंत अपने बैंक को इस बारे में सूचित करें और नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन या पोर्टल पर इसकी रिपोर्ट करें।