Haryana Election 2024: 'आपका बेटा शेर है और वह PM मोदी के सामने नहीं झुकेगा', बोली सुनीता केजरीवाल

Edited By rajesh kumar,Updated: 07 Sep, 2024 07:21 PM

your son a lion he will not down before pm modi said sunita kejriwal

अपने पति अरविंद केजरीवाल को ‘हरियाणा का लाल' बताते हुए सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को वोट देकर सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया। सुनीता केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के...

नेशनल डेस्क: अपने पति अरविंद केजरीवाल को ‘हरियाणा का लाल' बताते हुए सुनीता केजरीवाल ने शनिवार को लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को वोट देकर सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ खड़े होने का आग्रह किया। सुनीता केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को फर्जी मामले में जेल में डाल दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘आपका बेटा शेर है और वह (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी के सामने झुकेगा नहीं।''

एक भी वोट भाजपा को न मिले
उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं, आपकी बहू और आपकी बहन, पूछना चाहती हूं कि क्या हरियाणा इस अपमान को बर्दाश्त करेगा? क्या आप चुप रहेंगे और क्या आप अपने बेटे (दिल्ली के मुख्यमंत्री) का समर्थन नहीं करेंगे।'' सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा में सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह केवल ‘‘सत्ता में बने रहना'' चाहती है और समाज के कल्याण के लिए काम करने में उसकी ‘‘कोई रुचि नहीं'' है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा केवल पार्टियों को तोड़ना और विपक्षी नेताओं को जेल में डालना जानती है। उन्होंने मतदाताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि एक भी वोट भाजपा को न मिले।
PunjabKesari
भाजपा को समाज के कल्याण में कोई रुचि नहीं
भाजपा पर निशाना साधते हुए ‘आप' नेता ने लोगों से पूछा कि क्या उन्होंने पिछले 10 वर्ष में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कोई सुधार देखा है। उन्होंने पूछा, ‘‘क्या सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार हुआ है? क्या आपके क्षेत्र में कोई ऐसा अस्पताल है जहां अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है, मुफ्त दवाइयां दी जाती हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपको मुफ्त और चौबीसों घंटे बिजली मिल रही है? ऐसा कुछ भी नहीं है।'' उन्होंने कहा कि ये सुविधाएं दिल्ली और पंजाब में दी जा रही हैं, जहां ‘आप' सत्ता में है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह केवल पार्टियों को तोड़ना और विपक्षी नेताओं को जेल में डालना जानता है। उन्हें (भाजपा को) समाज के कल्याण के लिए काम करने में कोई रुचि नहीं है।''

अरविंद केजरीवाल ‘‘हरियाणा के लाल'' 
उन्होंने कहा कि उनके पति अरविंद केजरीवाल ‘‘हरियाणा के लाल'' हैं और उनका जन्म सिवानी गांव में हुआ और उनका लालन-पालन हिसार में हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि हरियाणा का बेटा दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई साधारण बात नहीं है और यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।'' उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद जी का जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ था। उस दिन कृष्ण जन्माष्टमी थी। मुझे लगता है कि भगवान अरविंद जी के माध्यम से कुछ विशेष करवाना चाहते हैं।''
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि उन्होंने शून्य से शुरुआत की और अपनी पार्टी बनाई तथा पहले ही चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने ऐसे काम किए जो बड़ी पार्टियां और बड़े नेता भी कभी नहीं कर सके। सुनीता केजरीवाल ने कहा, ‘‘इन सब के कारण, (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी ईर्ष्यालु हैं और आपके बेटे और आपके भाई (केजरीवाल) से डरे हुए हैं। वह (मोदी) ऐसा काम नहीं कर सकते।'' उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अच्छी शिक्षा और इलाज सुनिश्चित नहीं कर सकते।
PunjabKesari
हरियाणा को दीं ये गारंटियां 
हरियाणा के लिए अपनी पार्टी की ‘‘गारंटियों'' के बारे में सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह राज्य में भी मुफ्त और चौबीसों घंटे बिजली की आपूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि शहरों और गांवों में ‘मोहल्ला क्लीनिक' होंगे और सरकारी अस्पतालों और स्कूलों की स्थिति में सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को मुफ्त और अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि प्रत्येक महिला को 1,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना जल्द ही दिल्ली और पंजाब में ‘आप' सरकार द्वारा लागू की जाएगी। ‘आप' नेता ने कहा कि प्रत्येक बेरोजगार युवक को रोजगार दिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!