Breaking




एक मछली को मुंह में दबाकर...दूसरी मछली पकड़ रहा था युवक, गले में फंसने से हुई मौत

Edited By Harman Kaur,Updated: 03 Mar, 2025 11:53 AM

youth dies due to fish stuck in throat

केरल के अलप्पुझा जिले के कायमकुलम में एक युवक की, गले में मछली फंसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पुथुप्पल्ली निवासी आदर्श उर्फ उन्नी (25) के रूप में हुई है।

नेशनल डेस्क: केरल के अलप्पुझा जिले के कायमकुलम में एक युवक की, गले में मछली फंसने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पुथुप्पल्ली निवासी आदर्श उर्फ उन्नी (25) के रूप में हुई है।

क्या कहती है पुलिस?
पुलिस ने बताया कि पीड़ित रविवार शाम करीब साढ़े 4 बजे अपने दोस्तों के साथ धान के खेत से पानी निकालते हुए मछली पकड़ रहा था। इस दौरान उसने एक मछली को मुंह में दबाकर दूसरी मछली पकड़ने की कोशिश की, लेकिन मछली उसके गले में फंस गई।

पुलिस ने बताया कि आदर्श को तुरंत ओच्चिरा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। उसका शव कायमकुलम तालुक अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पति ने की पत्नी और उसके मित्र की हत्या
वहीं, केरल के पथनमथिट्टा जिले में कलंजूर गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके मित्र की कथित रूप से धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान वैष्णवी (27) और विष्णु (30) के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि वैष्णवी के पति बैजू (32) को अपनी पत्नी और विष्णु के बीच अवैध संबंध होने का संदेह था। उसने बताया कि बैजू ने रविवार रात करीब 11 बजे वैष्णवी का कथित रूप से पीछा करते हुए विष्णु के घर में घुसकर अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। उसने बताया कि घरेलू विवाद के बाद वैष्णवी अपना घर कथित रूप से छोड़कर चली गई थी और वह विष्णु के घर में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि वैष्णवी पर हमला करने के बाद बैजू ने विष्णु पर भी वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय विष्णु की मौत हो गई। उसने बताया कि पुलिस ने बैजू को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें....
- सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, ड्राइवर के 2,756 पदों पर भर्ती; 10वीं पास के लिए शानदार मौका

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSSB) ने ड्राइवर (चालक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल 2,756 पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार अब RSSB की आधिकारिक वेबसाइट या SSO पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!