दिल्ली में 3 नाबालिगों द्वारा युवक की चाकू मारकर हत्या, दोस्त के पिता गंभीर रूप से घायल

Edited By Rahul Rana,Updated: 24 Dec, 2024 10:08 AM

youth stabbed to death by 3 minors in delhi friend s father seriously injured

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार शाम एक खौफनाक वारदात हुई। बदमाशों ने आपसी रंजिश में 21 वर्षीय युवक अमन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जब अमन के दोस्त के पिता पवन उन्हें बचाने पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पवन की हालत...

नेशनल डेस्क। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सोमवार शाम एक खौफनाक वारदात हुई। बदमाशों ने आपसी रंजिश में 21 वर्षीय युवक अमन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जब अमन के दोस्त के पिता पवन उन्हें बचाने पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पवन की हालत गंभीर है और उनका इलाज जारी है।

क्या हुआ था घटना के दिन?

पुलिस को सोमवार शाम करीब 6:30 बजे सूचना मिली कि जहांगीरपुरी के के-ब्लॉक की झुग्गी में कुछ लोगों पर चाकू से हमला हुआ है। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि अमन और पवन खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े हैं। दोनों को तुरंत बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया। अमन की हालत बिगड़ने पर उन्हें लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अमन पर किया कई बार हमला

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने अमन पर चाकू से कई बार हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पवन पर भी चाकुओं से गंभीर हमला किया गया जिसकी वजह से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

परिवार का क्या कहना है?

मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि वारदात को करीब आधा दर्जन बदमाशों ने अंजाम दिया। हालांकि पुलिस का कहना है कि इसमें तीन आरोपी शामिल थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। परिवार ने यह भी बताया कि अमन चाय पीकर घर के पास ही टहलने निकला था तभी बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया।

नाबालिग आरोपी पकड़े गए

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है ताकि अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की जांच की जा सके।

कौन था अमन?

अमन अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी की झुग्गी में रहता था और अपने भाई के साथ काम करता था। अमन की हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

दीवाली पर हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार

एक और मामले में दिल्ली के उत्तम नगर में दीवाली की शाम गगन ओबेराय की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले बदमाश अंशु गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अंशु बिंदापुर थाने का घोषित अपराधी है और उस पर पहले से हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के चार मामले दर्ज हैं।

वहीं पुलिस अब इन घटनाओं से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!