Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Mar, 2025 03:45 PM

भारतीय क्रिकेट युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा तलाक के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में क्रिकेटर की आरजे महवाश के साथ तस्वीरें वायरल हुईं थी, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें उड़ी। इसी बीच धनश्री ने हाल ही में चहल के साथ...
नेशनल डेस्क. भारतीय क्रिकेट युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा तलाक के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में क्रिकेटर की आरजे महवाश के साथ तस्वीरें वायरल हुईं थी, जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें उड़ी। इसी बीच धनश्री ने हाल ही में चहल के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें इंस्टग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद दोनों फिर से एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं।
चहल और आरजे महवाश साथ में नजर आए
चहल हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान आरजे महवाश के साथ नजर आए। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए और उनके फैंस ने कयास लगाए कि दोनों के बीच कुछ खास रिश्ता है।
धनश्री ने पुरानी तस्वीरें फिर से पोस्ट की
इस विवाद के बीच एक और दिलचस्प बात सामने आई। धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से चहल के साथ अपनी पुरानी तस्वीरों को फिर से अनआर्काइव (रिस्टोर) कर दिया। हालांकि, इस पर भी कई सवाल उठने लगे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि अगर ये तस्वीरें हाल ही में रिस्टोर की गई हैं, तो फिर दो हफ्ते पहले लोग इन पर कमेंट कैसे कर पा रहे थे?
धनश्री का इशारों में जवाब
चहल और महवाश की तस्वीरें वायरल होने के बाद धनश्री वर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, "औरतों को ब्लेम करना हमेशा से एक फैशन रहा है।" इस पोस्ट को देखकर फैंस का मानना है कि धनश्री ने यह बयान अपने और चहल के रिश्ते में आ रही परेशानियों को लेकर दिया है।

धनश्री का इमोशनल बयान
बुधवार रात धनश्री वर्मा अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बी हेप्पी' की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं। फिल्म देखकर बाहर आने के बाद जब उनसे पूछा गया कि फिल्म कैसी लगी, तो धनश्री ने कहा, "मैं अभी बहुत इमोशनल फील कर रही हूं।" इसके अलावा उन्होंने फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा।
फैंस के बीच सस्पेंस
सोशल मीडिया पर फैंस इस पूरे मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग मानते हैं कि चहल और महवाश सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, जबकि कुछ का कहना है कि दोनों के बीच कुछ खास संबंध बन रहे हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि चहल और धनश्री एक बार फिर एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं।