Edited By rajesh kumar,Updated: 27 Dec, 2024 01:11 PM
मशहूर यूट्यूबर जारा डार इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में ऐलान किया कि वह अपनी PhD की पढ़ाई छोड़कर अब फुल टाइम एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बन जाएंगी। जारा अब OnlyFans पर एडल्ट कंटेंट बनाएंगी।
नेशनल डेस्क: मशहूर यूट्यूबर जारा डार इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में ऐलान किया कि वह अपनी PhD की पढ़ाई छोड़कर अब फुल टाइम एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बन जाएंगी। जारा अब OnlyFans पर एडल्ट कंटेंट बनाएंगी। जैसे ही उन्होंने यह फैसला साझा किया, उनके बारे में कई तरह की अफवाहें भी फैलने लगीं। खासकर यह दावा किया गया कि वह पाकिस्तानी हैं, लेकिन जारा ने खुद सोशल मीडिया पर इसका खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तानी नहीं हैं।
जारा (Zara) ने बताया कि उनका असली नाम "डार्सी" है, जिसे उन्होंने छोटा करके "डार" रखा है। इसी वजह से लोगों को यह गलतफहमी हुई कि वह पाकिस्तानी हैं। हालांकि, वह एक मिक्सड बैकग्राउंड से आती हैं, जिसमें अमेरिकी, फारसी, दक्षिणी यूरोपीय, मध्य पूर्वी और भारतीय जातियां शामिल हैं।
PhD छोड़कर एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बनीं जारा
28 साल की जारा डार ने अपनी पढ़ाई के दौरान दो साल पहले OnlyFans पर वीडियो बनाना शुरू किया था। वह तब इंजीनियरिंग में PhD कर रही थीं। अब वह फुल टाइम एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बन चुकी हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि PhD छोड़ने के बाद भी वह STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित) से जुड़ा कंटेंट यूट्यूब पर अपलोड करती रहेंगी।
क्यों छोड़ी PhD और चुनी एडल्ट कंटेंट क्रिएटर की राह?
जारा ने "PhD dropout to OnlyFans model" नाम से एक यूट्यूब वीडियो जारी किया, जो वायरल हो गया। इसमें वह बताती हैं कि उनकी जीवनशैली उस समय के किसी और के विजन से मेल नहीं खा रही थी। वह नहीं चाहती थीं कि किसी और के लिए काम करके उन्हें नौकरी और सैलरी की चिंता हो। जारा का कहना है कि वह चाहती थीं कि उनकी मेहनत से कोई और अमीर न बने, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया।
जारा अब तक 8 करोड़ रुपए कमा चुकी
जारा ने OnlyFans पर कंटेंट बनाना शुरू किया था क्योंकि उन्हें पैसों की तंगी और काम करने की आज़ादी की तलाश थी। अब तक वह करीब 8 करोड़ रुपए कमा चुकी हैं। उन्होंने इस पैसे से अपने घर का लोन चुका लिया और अपनी एक गाड़ी भी खरीद ली है। यह फैसला जारा के लिए एक नया मोड़ साबित हुआ है, जो दिखाता है कि आजकल के युवा अपनी पसंद और जरूरतों के हिसाब से जीवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं।