mahakumb

Auto Expo 2025 में पेश हुई शून्य Air Taxi, जल्द होगी लॉन्च

Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Jan, 2025 12:54 PM

zero air taxi introduced at auto expo 2025

Auto Expo 2025 में कई नई और अनूठी गाड़ियां देखने को मिलीं, जिनमें से एक खास पेशकश "शून्य" एयर टैक्सी थी, जिसे सरला एविएशन ने पेश किया। यह इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) तकनीक पर आधारित है और सिटी ट्रैफिक में सुधार के लिए एक नई और...

ऑटो डेस्क. Auto Expo 2025 में कई नई और अनूठी गाड़ियां देखने को मिलीं, जिनमें से एक खास पेशकश "शून्य" एयर टैक्सी थी, जिसे सरला एविएशन ने पेश किया। यह इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) तकनीक पर आधारित है और सिटी ट्रैफिक में सुधार के लिए एक नई और सस्टनेबल दिशा की शुरुआत करने जा रही है। चलिए जानते हैं इस एयर टैक्सी के बारे में...

क्या है 'शून्य' एयर टैक्सी

PunjabKesari

'शून्य' एक इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी है जिसे सिटी एरिया में तेज़ यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे eVTOL तकनीक पर आधारित बनाया गया है, यानी यह वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग कर सकती है। यह टैक्सी 2028 तक बेंगलुरू में लॉन्च होने की योजना है और उसके बाद मुंबई, दिल्ली और पुणे जैसे बड़े शहरों में भी इसे शुरू किया जाएगा।

'शून्य' के फीचर्स

PunjabKesari

स्पीड: 'शून्य' 250 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकती है, जिससे यात्री तेज़ी से अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे।

पेलोड क्षमता: यह एयर टैक्सी 6 यात्रियों और 1 पायलट को साथ में ले जाने की क्षमता रखती है और इसका कुल वजन 680 किलोग्राम तक हो सकता है।

दूरी: यह 20-30 किमी की छोटी दूरी के लिए उपयुक्त है, जिससे यात्री सिटी के भीड़-भाड़ वाले इलाकों से जल्दी बाहर निकल सकते हैं।

किराया: शुरुआत में इसका किराया प्रीमियम टैक्सी सेवा के समान होगा, लेकिन भविष्य में इसे ऑटो-रिक्शा के किराए जितना सस्ता बनाने की योजना है।

'शून्य' का महत्व

PunjabKesari

सरला एविएशन के को-फाउंडर और CEO एड्रियन श्मिट ने बताया कि 'शून्य' सिर्फ एक तकनीकी सफलता नहीं है, बल्कि यह भारत में शहरी यातायात के तरीके को बदलने का एक बड़ा कदम है। यह ट्रैफिक जाम और प्रदूषण जैसी समस्याओं को हल करते हुए भारत की आर्थिक क्षमता को भी बढ़ाने में मदद करेगा।

निवेश और विकास

सरला एविएशन को हाल ही में 10 मिलियन डॉलर की सीरीज A1 फंडिंग मिली है, जिसे Accel ने लीड किया है। इस फंडिंग में फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल और जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत जैसे बड़े निवेशकों ने भी योगदान दिया है। इस फंडिंग का उपयोग एडवांस तकनीकी विकास और अनुसंधान केंद्र स्थापित करने के लिए किया जाएगा।

मेडिकल सेवाओं में उपयोग

सरला एविएशन भविष्य में एक फ्री एयर एम्बुलेंस सेवा भी शुरू करने की योजना बना रही है, जो शहरी क्षेत्रों में त्वरित चिकित्सा सेवा प्रदान करेगी। इसके अलावा इसे सेना के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है, जिससे त्वरित प्रतिक्रिया और आपातकालीन सेवाओं में मदद मिलेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!