Edited By Pardeep,Updated: 23 Aug, 2024 05:51 AM
ऑनलाइन ऑर्डर पर खान-पान के उत्पाद पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो ने अपनी अंतर-नगरीय सेवा ‘लीजेंड्स' को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है। लीजेंड्स सेवा के तहत जोमैटो कुछ चुनिंदा शहरों के मशहूर उत्पादों को दूसरे शहरों में आपूर्ति करती थी।
नई दिल्लीः ऑनलाइन ऑर्डर पर खान-पान के उत्पाद पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो ने अपनी अंतर-नगरीय सेवा ‘लीजेंड्स' को तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है। लीजेंड्स सेवा के तहत जोमैटो कुछ चुनिंदा शहरों के मशहूर उत्पादों को दूसरे शहरों में आपूर्ति करती थी।
जोमैटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, “जोमैटो लीजेंड्स के संबंध में कुछ सूचना। दो साल की कोशिश के बावजूद इस उत्पाद को बाजार के अनुकूल नहीं पाए जाने पर हमने इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है।”
‘लीजेंड्स' के तहत देश के 10 शहरों के मशहूर व्यंजन देश के दूसरे हिस्सों में भेजे जाते थे। कंपनी ने पहले ही इस सेवा को रोक दिया था और जुलाई में कुछ बदलावों के साथ इसे दोबारा शुरू किया था। लेकिन अब इसे पूरी तरह बंद करने का फैसला किया गया है।