mahakumb

Zomato को है अपने वर्कर्स की सेहत की फिक्र, शुरू की नई सुविधा

Edited By Parveen Kumar,Updated: 17 Jan, 2025 06:29 PM

zomato is concerned about the health of its workers launched a new facility

जहां एक ओर एलएंडटी (लार्सन एंड टूब्रो) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के 90 घंटे काम करने के बयान पर विवाद छिड़ा हुआ है, वहीं जोमैटो ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नई वेलनेस सुविधा शुरू की है, जिसकी सराहना हो रही है।

नेशनल डेस्क : जहां एक ओर एलएंडटी (लार्सन एंड टूब्रो) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के 90 घंटे काम करने के बयान पर विवाद छिड़ा हुआ है, वहीं जोमैटो ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नई वेलनेस सुविधा शुरू की है, जिसकी सराहना हो रही है। जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इसकी जानकारी दी और बताया कि कंपनी ने 'कैप्टिव वेलनेस फेसिलिटी' लॉन्च की है। इसके जरिए कर्मचारियों और उनके परिवार को क्रायोथेरेपी, रेड लाइट थेरेपी और हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी जैसी नई मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी।

दीपिंदर गोयल ने एक पोस्ट में बताया कि जोमैटो में टीम की सेहत को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। कंपनी के हेडक्वार्टर में इन-हाउस मानसिक स्वास्थ्य टीम, जिम और फिटनेस ऑफिसर की भी सुविधा है। इसके अलावा, जोमैटो में पीरियड लीव और जेंडर न्यूट्रल पैरेंटल लीव पॉलिसी भी है।

गोयल ने बताया कि हाल ही में जोमैटो ने गुड़गांव में अपने हेडक्वार्टर में Wellness Co के साथ पार्टनरशिप कर एक कैप्टिव वेलनेस फेसिलिटी शुरू की है, जिसे 200 से ज्यादा कर्मचारी इस्तेमाल कर रहे हैं और यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

उधर, एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने हाल ही में एक वीडियो में कहा था कि कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वह कर्मचारियों से रविवार को भी काम ले सकें तो उन्हें खुशी होगी, क्योंकि वह खुद रविवार को भी काम करते हैं। उनका यह बयान अब विवाद का कारण बन गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!