Edited By Deepender Thakur,Updated: 19 Sep, 2022 10:43 PM
दुनिया में ऐसी बहुत कम बिजनेस शख्सियत हैं, जो अपनी सफलता के बाद पैसों से ज्यादा इंसानियत को महत्व दें।
नई दिल्ली। दुनिया में ऐसी बहुत कम बिजनेस शख्सियत हैं, जो अपनी सफलता के बाद पैसों से ज्यादा इंसानियत को महत्व दें। ठीक इन्हीं में से एक शरणी पोंगुरु हैं, जो अपने विकास के साथ-साथ दूसरों की मदद कर उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं। पोंगुरु भारत भर में 640 स्कूलों और कॉलेजों के एक शिक्षा साम्राज्य के प्रबंधन की बड़ी जिम्मेदारी निभाने के साथ एक इनफ्लुएंसर और ब्लॉगर भी हैं।
इतना ही नहीं, वह अपने सभी छात्रों की व्यक्तिगत रूप से मदद करने में कभी पीछे नहीं हटती। वह कहती हैं कि उनके काम के बारे में उनका पसंदीदा हिस्सा छात्रों के साथ बातचीत करना है। क्योंकि, इससे उन्हें काफी संतुष्टि मिलती है। उनका मानना है कि उनके जीवन का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ छात्रों की मदद करना ही है, जिसके लिए वह अथक परिश्रम कर रही है।
वह बताती हैं, "मैं छात्रों के लिए एक मजबूत नींव रखना चाहती हूं।" ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि शरणी मेंटरशिप और व्यक्तिगत मदद के महत्व को बखूबी समझती हैं। क्योंकि, इसके पीछे भी बहुत बड़ा कारण हैं। जी हां, जब उनसे एक इंटरव्यू में बातचीत हुई तो उन्होंने बताया, "मैं बचपन से शर्मीली रही हूं, जिसकी वजह से मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा। लेकिन, फिर भी अपनी मेहनत से मैं एक सफल व्यवसायी महिला बन पाई हूं।"
एक तरफ नारायण एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक की बेटी होने के नाते, दूसरों की मदद करने का जुनून हमेशा से उनके खून में रहा। वहीं, दूसरी तरफ अपनी 25 साल की कड़ी मेहनत के बाद वह खुलकर अपने विचार व्यक्त करने वाली व्यक्ति बनने में कामयाब रही।बता दें कि, उन्हें अपने काम के लिए कई पुरस्कार भी मिले हैं, जिसमें शिक्षा क्षेत्र में TV5 बिजनेस लीडर अवार्ड 2017 शामिल है। साथ ही, उन्हें सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आंध्र प्रदेश के शिक्षा क्षेत्र में भी उनके काम को सराहना मिली है।
शरणी किसी सुपरवुमन से कम नहीं हैं। क्योंकि, अपने प्रोफेशनल लाइफ में वह एक पत्नी और मां होने की जिम्मेदारियों को भी सफलतापूर्वक निभा रही हैं। इस बारे में बात करते हुए वह कहती हैं, "यह कभी-कभी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। लेकिन, मेरे लिए मदरहुड हमेशा एक खुशी का पल रहा है और मैं अपने बच्चे के साथ इसका खूब आनंद लेती हूं। सच कहूं तो यह मेरा पसंदीदा स्ट्रेस बस्टर है। साथ ही, मुझे लोगों को शिक्षा के बारे में जागरूक करना बेहद पसंद है।"