mahakumb

पाकिस्तान का स्टार गेंदबाज दोस्त के मौत की खबर से टूट गया..., अचानक संन्यास का ऐलान कर सबको चौंकाया था

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 19 Feb, 2025 04:44 PM

pakistan s star bowler was heartbroken by the news of his friend s death

पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व क्रिकेटर उमर गुल, जिनके शानदार गेंदबाजी कौशल ने उन्हें दुनियाभर में प्रसिद्ध किया, अचानक क्रिकेट से अलविदा लेने के बाद सभी को चौंका दिया था। 41 साल के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने करियर में 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60 टी20...

खेल डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व क्रिकेटर उमर गुल, जिनके शानदार गेंदबाजी कौशल ने उन्हें दुनियाभर में प्रसिद्ध किया, अचानक क्रिकेट से अलविदा लेने के बाद सभी को चौंका दिया था। 41 साल के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने करियर में 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60 टी20 मैचों में हिस्सा लिया। इसके अलावा, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 163, वनडे में 179 और टी20 क्रिकेट में 85 विकेट हासिल किए थे। उनकी गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था, लेकिन एक ऐसा मोड़ आया जिसने उनकी पूरी जिंदगी को बदलकर रख दिया।

दोस्त की अचानक मौत से टूट गए थे उमर गुल

उमर गुल ने अपने संन्यास की वजह हाल ही में एक टीवी शो में सबके सामने रखी। गुल ने बताया कि उनके संन्यास का कारण उनका एक करीबी दोस्त था, जो अचानक एक सड़क हादसे में जान गंवा बैठा। यह हादसा 2020 में हुआ था जब कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान, ईद से दो दिन पहले उनका दोस्त कराची से लौटते समय एक हादसे का शिकार हो गया। गुल की आँखों में आंसू थे जब उन्होंने अपने दोस्त की मौत का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "हम 2004 में दोस्त बने थे। फिर कोविड के दौरान जब मुझे पता चला कि वह अब नहीं रहा, तो मेरे दिल पर भारी असर पड़ा। मैं अक्सर कराची जाता था क्योंकि वह वहां रहता था। जब वह नहीं रहा, तो मैंने यह सोच लिया कि अब मुझे क्रिकेट छोड़ देना चाहिए।"

 


पत्नी को भी नहीं बताई सच्चाई

उमर गुल ने बताया कि उन्होंने कभी भी अपनी पत्नी से भी इस बारे में बात नहीं की थी कि उनके संन्यास का असल कारण क्या था। उन्होंने कहा, "आज तक मैंने अपनी पत्नी से भी नहीं कहा कि मैं क्रिकेट क्यों छोड़ रहा हूँ। इसका कारण मेरे उस दोस्त की अचानक हुई मौत थी।"

गुल का संन्यास और नई शुरुआत

16 अक्टूबर 2020 को उमर गुल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। हालांकि उनका संन्यास अचानक था, लेकिन उनका यह फैसला उस समय पूरी तरह से समझ में आता है जब हम उनके जिगरी दोस्त की मौत के बारे में जानते हैं। गुल के लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं था, बल्कि यह उनके लिए दोस्ती और रिश्तों का भी एक अहम हिस्सा था। गुल का जीवन हमें यह सिखाता है कि कभी-कभी एक व्यक्ति का व्यक्तिगत दुख, उसके करियर और जीवन की दिशा को बदल सकता है। उमर गुल का संन्यास न केवल क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा झटका था, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सच्ची दोस्ती का क्या मतलब होता है और कैसे एक व्यक्ति की मृत्यु जीवन को पूरी तरह से बदल सकती है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!