mahakumb

बेटी के TikTok इस्तेमाल करने से नाराज था पिता, यूएस से पाकिस्तान लाकर की हत्या

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 31 Jan, 2025 07:07 PM

pakistan tiktok video pakistan father killed daughter

पाकिस्‍तान में एक और दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है, जिसमें एक पिता ने अपनी 15 साल की बेटी की केवल इस वजह से हत्‍या कर दी, क्‍योंकि वह TikTok पर वीडियो बनाकर पोस्‍ट करती थी। इस घटना ने एक बार फिर से समाज में ऑनर किलिंग की गंभीरता...

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्‍तान में एक और दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है, जिसमें एक पिता ने अपनी 15 साल की बेटी की केवल इस वजह से हत्‍या कर दी, क्‍योंकि वह TikTok पर वीडियो बनाकर पोस्‍ट करती थी। इस घटना ने एक बार फिर से समाज में ऑनर किलिंग की गंभीरता को उजागर किया है। घटना बलूचिस्तान प्रांत के शहर क्वेटा की है, जहां 15 जनवरी को एक अमेरिकी नागरिक लड़की अपने परिवार के साथ पाकिस्‍तान आई थी। लड़की के पिता को उसकी आदत से ऐतराज़ था, क्‍योंकि वह TikTok पर वीडियो बनाकर पोस्‍ट करती थी। बावजूद इसके जब लड़की ने अपनी आदतों को नहीं बदला, तो उसके पिता ने उसे इस कदर सजा दी कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

15 जनवरी को लड़की अपने परिवार के साथ पाकिस्तान आई, और फिर 17 जनवरी को उसके पिता और चाचा ने उसे गोली मार दी। शुरुआत में दोनों आरोपियों ने दावा किया कि लड़की को गोली उनके घर के बाहर हुई हवाई फायरिंग के दौरान लगी थी। हालांकि, पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की, और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: शराब पिलाकर नशे में किया रेप, दोस्तों के सामने नचवाया, महिला इंजीनियर की आपबीती

हत्‍या के पीछे का कारण

पुलिस अधिकारी अबद बलोच के अनुसार, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि लड़की को पाकिस्तान लाने का उद्देश्य केवल उसे मारना था या फिर वह अन्य कारण से वहां आई थी। अमेरिकी कानून के मुताबिक, ऑनर किलिंग की घटनाएं बेहद गंभीर होती हैं और ऐसे मामलों में सजा काफी सख्‍त होती है, जबकि पाकिस्तान में इस प्रकार की घटनाएं आम हो चुकी हैं। इस केस के मामले में, लड़की के पिता ने उसे सिर्फ इस कारण पाकिस्तान लाया था कि अमेरिकी कानून में सजा का डर था। पाकिस्तान में इस तरह की ऑनर किलिंग की घटनाएं आम हैं, और लड़की की मौत इस घातक संस्कृति का ताजा उदाहरण है।

यह भी पढ़ें:  हॉस्टल के रूम में प्रोफेसर करता था उत्पीड़न, छात्रा ने की आत्महत्या

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का बढ़ता हुआ खतरा

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, खासकर महिलाओं को लेकर। पिछले कुछ वर्षों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें महिलाओं को सिर्फ इस कारण मार दिया गया कि उन्होंने परिवार की मान्यताओं या रीति-रिवाजों के खिलाफ कुछ किया। इस मामले में भी लड़की ने केवल अपने TikTok वीडियो बनाने की वजह से अपनी जान गंवा दी। सिर्फ 2024 में ही पाकिस्तान में कम से कम 346 महिलाओं और 185 पुरुषों को ऑनर किलिंग का शिकार बनाया गया है। इनमें से कई घटनाएं तो बहुत ही शर्मनाक और दिल दहला देने वाली रही हैं। कई मामलों में तो वीडियो रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, ताकि पूरे समाज को यह संदेश दिया जा सके कि जो भी परिवार की इज्जत से खिलवाड़ करेगा, उसका यही अंजाम होगा।

अब तक की जांच

पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अबद बलोच ने बताया कि पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि लड़की को वास्तव में मारने के उद्देश्य से ही पाकिस्तान लाया गया था या नहीं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत होता है, और इसका उद्देश्य केवल लड़की की स्वतंत्रता को दबाना था।


 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!