Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Apr, 2019 02:14 PM
रियल्टी कंपनी गौड़ ग्रुप ने सोमवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे के बगल में 250 एकड़ क्षेत्र में 350 करोड़ की एक परियोजना विकसित करेगी। यह परियोजना मिश्रित इस्तेमाल की होगी जिसमें आवासीय इकाइयों
नई दिल्लीः रियल्टी कंपनी गौड़ ग्रुप ने सोमवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे के बगल में 250 एकड़ क्षेत्र में 350 करोड़ की एक परियोजना विकसित करेगी। यह परियोजना मिश्रित इस्तेमाल की होगी जिसमें आवासीय इकाइयों के साथ व्यावसायिक क्षेत्र भी होगा। कंपनी ने कहा कि वह वहां 2.7 एकड़ में 828 स्टूडियो अपार्टमेंट और 282 दुकानें विकसित करेगी। स्टूडियो अपार्टमेंट की कीमतें 15.50 लाख रुपए से शुरू होंगी। कंपनी ने कहा कि उसने जेपी समूह से 250 एकड़ जमीन खरीदी है। इसमें वह गौड़ यमुना सिटी परियोजना विकसित करेगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज गौड़ ने कहा, ‘‘यह परियोजना मिश्रित इस्तेमाल की होगी जिसमें आवास और दुकानें शामिल होंगी। परियोजना की कुल अनुमानित लागत करीब 350 करोड़ रुपए है और इसका वित्तपोषण आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा।’’ कंपनी ने इसी महीने नोएडा एक्सटेंशन स्थित दो परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक से 500 करोड़ रुपए की राशि जुटाई है। इससे पहले कंपनी को जनवरी में पीएनबी हाउसिंग से भी 640 करोड़ रुपए का वित्तपोषण मिल चुका है।