Edited By Pardeep,Updated: 29 Dec, 2024 09:19 AM
राजस्थान में जिला प्रशासन की सतकर्ता और नागरिक सुरक्षा के साहसिक स्वयं सेवकों ने शनिवार को जयपुर में एक बड़ा हादसा टालने में कामयाबी हासिल की।
जयपुरः राजस्थान में जिला प्रशासन की सतकर्ता और नागरिक सुरक्षा के साहसिक स्वयं सेवकों ने शनिवार को जयपुर में एक बड़ा हादसा टालने में कामयाबी हासिल की। नागरिक रक्षा के उप नियंत्रक अमित कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को चंदबाजी थाना क्षेत्र में सेवन माता के मंदिर के पास मेथेनॉल से भरा केमिकल का टैंकर पलट गया। इसकी सूचना मिलते ही नागरिक सुरक्षा की टीम मौके के लिए रवाना हो गई।
उन्होंने बताया कि नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों की मदद और पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए राजमार्ग पर दोनों तरफ के यातायात को बंद करवाया। इसके बाद केमिकल के टैंकर की घेराबंदी करके टैंकर को मौके पर फायर ब्रिगेड के फोम स्प्रे के साथ सीधा करवा कर सुरक्षित स्थान पर पार्किंग में खड़ा करवाया गया।
चूंकि यह कैटिगरी तीन का ज्वलनशील तरल था, जिससे यह हानिकारक हो सकता था। स्थिति काबू में आने के पश्चात पूर्ण एहतियात बरतते हुए करीब साढ़े पांच बजे राजमार्ग पर यातायात सुचारू कर दिया गया।