Edited By Pardeep,Updated: 25 Mar, 2025 10:09 PM

राजस्थान के चूरू जिले में पुलिस ने तीस साल की एक महिला को अपने दो बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जयपुरः राजस्थान के चूरू जिले में पुलिस ने तीस साल की एक महिला को अपने दो बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि नरगिस मैनासर गांव की इस महिला ने आत्महत्या के इरादे से रविवार को अपनी तीन साल की बेटी अलीशा और एक साल के बेटे इबरार के साथ पानी की टंकी में छलांग लगा दी। पुलिस के अनुसार इस घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि महिला बच गई।
रतनगढ़ के थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा उसे आज अपने बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि महिला कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण परेशान थी और उसने बच्चों के साथ अपनी जान देने की कोशिश की।