Edited By Pardeep,Updated: 05 Feb, 2025 12:52 AM
राजस्थान में बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र में मांगरोल-श्योपुर राजमार्ग पर मऊ बालाजी के पास आज शाम दो कारों की भिड़ंत में दो सगे भाईयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मंगलवार देर शाम मांगरोल थाना क्षेत्र में मांगरोल...
बारांः राजस्थान में बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र में मांगरोल-श्योपुर राजमार्ग पर मऊ बालाजी के पास आज शाम दो कारों की भिड़ंत में दो सगे भाईयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मंगलवार देर शाम मांगरोल थाना क्षेत्र में मांगरोल -श्योपुर मार्ग पर मऊ बालाजी के पास हुआ। मरने वालों में वह युवक भी शामिल है, जिसकी सगाई परिजन करके लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि थानाक्षेत्र के मऊ बालाजी के समीप मंगलवार देर शाम को दो कारों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक कार में सवार मांगरोल के बंबोरी कला निवासी दो सगे माई देवकरण (65) और बद्रीलाल धाकड (50) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव मांगरोल अस्पताल मॉर्च्युरी में रखवाए हैं। वहीं, तीन अन्य गंभीर घायल पराग (23), जीवनलाल (63) और विष्णु (3) को मांगरोल से बारां जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बारां जिला अस्पताल पहुंचने पर गंभीर घायल प्रयाग की भी मौत हो गई। जिसका शव पुलिस ने बारां अस्पताल मार्च्युरी में रखवा दिया है। दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं। वे मंगलवार को पराग की सगाई के कार्यक्रम में सीसवाली में गए थे। जहां से लौटते वक्त हादसा हो गया। इस हादसे में प्रयाग की भी मौत हो गई।