Edited By Pardeep,Updated: 12 Jan, 2024 12:50 AM
यौन शोषण मामले में आसाराम बापू केंद्रीय कारागृह जोधपुर में आजीवन सजा काट रहे हैं। बुधवार शाम सीने में अचानक दर्द होने की वजह से आसाराम को पहले जेल डिस्पेंसरी ले जाया गया पर कुछ राहत न मिलने की वजह से आसाराम बापू को एम्स जोधपुर में भर्ती कराया गया...
नेशनल डेस्कः यौन शोषण मामले में आसाराम बापू केंद्रीय कारागृह जोधपुर में आजीवन सजा काट रहे हैं। बुधवार शाम सीने में अचानक दर्द होने की वजह से आसाराम को पहले जेल डिस्पेंसरी ले जाया गया पर कुछ राहत न मिलने की वजह से आसाराम बापू को एम्स जोधपुर में भर्ती कराया गया है। जहां इमरजेंसी में जांच की गई। अभी कुछ और जांचें चल रहीं हैं।
तबीयत गंभीर होने की वजह से डाक्टरों की टीम ने आसाराम को एम्स अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया है। जोधपुर एम्स में आसाराम बापू पुलिस, सुरक्षा गार्ड और हथियारबंद जवानों की निगरानी में भर्ती हैं। आसाराम को पहले भी कई बार सीने में दर्द की परेशानी के तहत एम्स लाया गया है।
बताया जा रहा है कि आसाराम एंजियोग्राफी की जांच करवाने के लिए तैयार नहीं है। वह अपना उपचार आयुर्वेद पद्धति से करवाना चाहता है। जिस वजह से डाक्टर कोई सही इलाज करने में असमर्थ हैं।