राजस्थान में BJP विधायकों की मांग, गाय को मिले राजमाता का दर्जा

Edited By Pardeep,Updated: 30 Oct, 2024 06:41 AM

bjp mlas in rajasthan demand that cow should be given the status of rajmata

राजस्थान सरकार जल्द ही विधायकों की मांग पर फैसला लेगी कि राज्य में गायों को राजमाता का दर्जा दिया जाए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अवैध गोहत्या को रोकने के लिए 31 विधायकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राजस्थान में गोवंश को...

नेशनल डेस्कः राजस्थान सरकार जल्द ही विधायकों की मांग पर फैसला लेगी कि राज्य में गायों को राजमाता का दर्जा दिया जाए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अवैध गोहत्या को रोकने के लिए 31 विधायकों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राजस्थान में गोवंश को राजमाता का दर्जा देने की मांग की है। मुख्यमंत्री शर्मा ने इन विधायकों को पत्र लिखकर आश्वासन दिया है कि सरकार इस मामले पर विचार कर रही है और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा। 

मांग करने वाले विधायकों में पशुपालन मंत्री ओटाराम देवासी, भाजपा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, निर्दलीय विधायक रवींद्र सिंह भाटी, भाजपा विधायक गोपाल शर्मा और बालमुकुंदाचार्य सहित अन्य शामिल हैं। 

जयपुर में दो महीने पहले जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने विद्याधर नगर स्टेडियम में गायों को राष्ट्रमाता के साथ-साथ राज्यमाता का दर्जा दिलाने के लिए 'गौ ध्वज' आंदोलन की शुरुआत की थी। इसके बाद से ही सभी विधायकों से संपर्क कर उन्हें पत्र लिखने के लिए कहा जा रहा है। 

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा, "महाराष्ट्र में भी इसी तरह का कानून बना है और हम उन नियमों का अध्ययन करने के लिए एक टीम बना रहे हैं। इसके बाद राजस्थान में भी गायों को राज्यमाता का दर्जा देने पर फैसला लिया जाएगा। हमारे विभाग ने महाराष्ट्र सरकार से भी संपर्क किया है और वहां से भी नियम मांगे हैं।" 

उन्होंने कहा, "हमने गायों को आवारा पशु कहने पर प्रतिबंध लगा दिया है। हम राज्य सरकार द्वारा संचालित नंदी गौशाला को 12 महीने का वित्तीय योगदान दे रहे हैं और राजस्थान सरकार द्वारा अन्य सभी गौशालाओं को नौ महीने का वित्तीय योगदान दे रहे हैं।" 

सोमवार को राजस्थान सरकार के एक आदेश में कहा गया कि राजस्थान में गायों और अन्य गोवंश के लिए 'आवारा' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा क्योंकि इसका इस्तेमाल 'अपमानजनक' और 'अनुचित' है। गायों और अन्य गोवंश जो अपने आप घूमते रहते हैं, उनके लिए 'असहाय' या 'बेसहारा' जैसे शब्दों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

इस बीच, राजस्थान से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सचिन पायलट ने भाजपा विधायकों की इस मांग पर निशाना साधा और कहा कि भगवा पार्टी के लिए वोट बटोरने का एकमात्र जरिया गाय और धर्म है। उन्होंने कहा कि राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार ने ही राजस्थान में गोशालाओं को धन देने की योजना शुरू की थी और अगर राज्य में गायों के कल्याण के लिए कुछ भी किया गया है, तो वह कांग्रेस ने किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!