Edited By Pardeep,Updated: 11 Mar, 2025 12:40 AM
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर और श्रद्धालुओं पर सोमवार को हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।
नेशनल डेस्कः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी मंदिर और श्रद्धालुओं पर सोमवार को हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई।
खाटूश्याम मंदिर में इन दिनों मेला चल रहा है। इस मेले में देशभर से बडी संख्या में श्रृद्धालु शामिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ सोमवार को खाटू श्याम मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर कमेटी के सदस्य प्रताप सिंह चौहान ने शर्मा को विधिवत पूजा करवाई और उन्हें श्याम दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
मंदिर के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना के बाद प्रदेश की खुशहाली और लोगों के कल्याण की कामना की। इस अवसर पर बाबा श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने गुलाल की होली खेली। भक्तों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।