Edited By Pardeep,Updated: 01 Jan, 2025 09:56 PM
राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर दुर्ग स्थित विश्वप्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बुधवार को नववर्ष के पहले दिन देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
भरतपुरः राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर दुर्ग स्थित विश्वप्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बुधवार को नववर्ष के पहले दिन देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
एक अनुमान के अनुसार सुबह से शाम तक करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दाता गणेश की ढोक लगाकर नए वर्ष की शुरूआत की। त्रिनेत्र गणेश मंदिर के दरबार में पैदल श्रद्धालुओं के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने कनक दण्डवत लगाते हुए अपने आराध्य के दर्शन किये।
त्रिनेत्र गणेश मन्दिर के प्रधान सेवक हिमांशु गौतम ने बताया कि नए वर्ष के पहले दिन त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट के मुख्य महंत बृजकिशोर और महंत संजय दाधीच के निर्देश पर भगवान गणेश का विशेष शृंगार किया गया। इस अवसर पर प्रतिमा की चांदी के वर्क एवं फूलों से विशेष सजावट की गई। इसी के साथ ही विशेष पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान गणेश धाम से लेकर रणथंभौर के दुर्ग के नीचे तक वाहनों का रैला लगा हुआ दिखाई दिया।