Edited By Pardeep,Updated: 05 Mar, 2025 10:16 PM

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाएं तथा बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को मनाया जाता है।
जयपुरः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाएं तथा बालिकाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च को मनाया जाता है।
रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर (सात मार्च आधी रात 12 बजे से आठ मार्च रात 11 बजकर 59 मिनट तक) राजस्थान रोडवेज की सभी साधारण एवं द्रुतगती (एक्सप्रेस) बसों (वातानुकूलित एवं वोल्वो को छोड़कर) में राज्य की सीमा में यात्रा करने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को नि:शुल्क सुविधा दी जाएगी।''
टिकट बुकिंग की भी सुविधा: महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज प्रशासन ने यह भी फैसला किया है कि 8 मार्च की यात्रा के लिए महिलाएं पहले से ही टिकट बुक करा सकेंगी। इस योजना का लाभ पूरे राजस्थान में रहने वाली महिलाओं और बालिकाओं को मिलेगा, चाहे वे किसी भी जिले या शहर से यात्रा करें, उन्हें किराए का भुगतान नहीं करना होगा।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करती है। इस पहल का मकसद महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है, ताकि वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी यात्रा कर सकें।