Edited By Pardeep,Updated: 04 Dec, 2024 03:08 AM
राजस्थान के झालावाड़ जिले में मंगलवार को एक दंपत्ति ने कथित तौर पर अपने दो नाबालिग बेटों की हत्या कर खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कोटाः राजस्थान के झालावाड़ जिले में मंगलवार को एक दंपत्ति ने कथित तौर पर अपने दो नाबालिग बेटों की हत्या कर खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना गंगधार थाना क्षेत्र के जैतखेड़ी गांव में घटी। पुलिस के मुताबिक नागू सिंह (30), संतोषबाई (23) और उनके बेटे युवराज सिंह (5) का शव घर में फंदे से लटके मिले जबकि उनका एक वर्षीय बेटा बिस्तर पर मृत पाया गया।
झालवाड़ की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि बड़े बेटे की हत्या फांसी पर लटकाकर की गई, जबकि छोटे बेटे की गला घोंटकर हत्या की गई। तोमर ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण पारिवारिक विवाद माना जा रहा है।