भाजपा पूर्वी राजस्थान में सात में से कोई भी सीट हारी तो मंत्री पद छोड़ दूंगा: किरोड़ी मीणा

Edited By Pardeep,Updated: 03 Jun, 2024 09:55 PM

if bjp loses any of the seven seats in eastern rajasthan

लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को कहा कि अगर भाजपा उनके अधीन पूर्वी राजस्थान की सात सीट में से कोई भी सीट हारती है तो वे मंत्री पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें (पूर्वी राजस्थान में) सात...

जयपुरः लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को कहा कि अगर भाजपा उनके अधीन पूर्वी राजस्थान की सात सीट में से कोई भी सीट हारती है तो वे मंत्री पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें (पूर्वी राजस्थान में) सात सीट की सूची दी है, जिन पर उन्होंने कड़ी मेहनत की है। मीणा ने कहा कि बाड़मेर और चूरू समेत कुछ सीट पर संशय है और इसे स्वीकार करना होगा। उन्होंने दौसा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "बाड़मेर और चूरू जैसी कुछ सीट पर संशय है और इसे स्वीकार करना होगा।" मीणा दौसा में लोगों को पानी पिलाते हुए पत्रकारों से बात कर रहे थे। 

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के दौसा आने से पहले मैंने कहा था कि अगर (दौसा) सीट नहीं जीती तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा। बाद में प्रधानमंत्री ने मुझसे अलग से बात की और मुझे सात सीट की सूची दी। मैंने 11 सीट पर कड़ी मेहनत की है और अगर पार्टी सात में से एक भी सीट हारती है तो मैं मंत्री पद छोड़ दूंगा और यहां पानी पिलाऊंगा।" 

कृषि, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री मीणा ने दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, टोंक-सवाईमाधोपुर और कोटा-बूंदी समेत पूर्वी राजस्थान की सीट पर चुनाव प्रचार किया था। वर्ष 2019 के आम चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग ने राज्य की सभी 25 सीट पर जीत हासिल की थी और 2014 में भाजपा ने सभी सीट जीती थीं। कांग्रेस पिछले दो लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!