CM भजनलाल के काफिले का एक्सीडेंट : घायल ASI सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत

Edited By Pardeep,Updated: 11 Dec, 2024 11:02 PM

injured asi surendra singh died during treatment

जयपुर में बुधवार को एक टैक्सी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल दो वाहनों को टक्कर मार दी जिससे यातायात पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई और चार पुलिसकर्मी समेत छह अन्य घायल हो गए।

जयपुरः जयपुर में बुधवार को एक टैक्सी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल दो वाहनों को टक्कर मार दी जिससे यातायात पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गई और चार पुलिसकर्मी समेत छह अन्य घायल हो गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख प्रकट किया है।

पुलिस ने बताया कि हादसा बुधवार अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर जगतपुरा इलाके में अक्षय पात्र चौराहे के पास हुआ जब मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती के एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि थे। पुलिस के अनुसार इस दौरान गलत दिशा से आई एक टैक्सी ने मुख्यमंत्री के काफिले में आगे चल रहे वाहन को टक्कर मार दी। उसने बताया कि काफिले में शामिल एक अन्य वाहन की भी टैक्सी से टक्कर हो गई। 

जयपुर पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हादसे में पांच पुलिसकर्मी आमीर हसन, सुरेंद्र सिंह, बलवान सिंह, राजेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल जीवन रेखा में भर्ती करवाया गया। बयान के अनुसार घटना के संबंध में थाना रामनगरिया में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। रामनगरिया पुलिस थाना के प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि यातायात पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वह चौराहे पर यातायात को नियंत्रित कर रहे थे। 

पुलिस ने बयान में कहा कि टैक्सी में सवार पवन कुमार और अमित कुमार भी हादसे में घायल हो गए जिनका इलाज जयपुर के अलग-अलग अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने अपनी कार रोकी तथा गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात भी की तथा उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। बाद में, घटना पर दुख प्रकट करते हुए शर्मा ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज जयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) सुरेंद्र जी के निधन व अन्य नागरिकों का घायल होना अत्यंत दुःखद है।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार मृतक के परिजनों व घायलों के साथ खड़ी है। इस दुर्घटना के उपरांत संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित चिकित्सीय उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।'' मुख्यमंत्री ने कहा , ‘‘मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ओम शांति।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!